Giridih : जिले के पचंबा थाना क्षेत्र के राजपुरा के पास पिकअप वैन ने एक साइकिल सवार को टक्कर मार दी. पिकअप वैन की चपेट में आने से साइकिल सवार की घटना स्थल पर ही मौत हो गयी. मृतक की पहचान परसाटांड निवासी गिरिजा मल्लाह के रूप में हुई है. लोगों ने घटना की सूचना पचंबा थाना को दी. सूचना मिलते ही पचंबा थाना प्रभारी नीतीश कुमार घटना स्थल पर पहुंचे. पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त पिकअप वैन को जब्त कर लिया है. गिरिजा मल्लाह के शव को पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
ग्रामीणों ने उचित मुआवजा की मांग की
ग्रामीणों ने आक्रोशित होकर गिरिडीह-जमुआ मुख्य मार्ग को जाम कर दिया और उचित मुआवजा की मांग की. नीतीश कुमार ने लोगों को समझा-बुझाकर मामला को शांत करवाया.
मछली बेचने जा रहा था गिरिजा मल्लाह
ग्रामीणों ने बताया कि गिरिजा मल्लाह मंगलवार को राजपुरा तालाब के पास मछली बेचने जा रहा था. इसी दौरान तेज रफ्तार से आ रही पिकअप वैन ने टक्कर मार दी. जिससे घटना स्थल पर ही गिरिजा की मौत हो गयी. घटना के बाद से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.