Patna: पप्पू यादव की गिरफ्तारी के बाद बिहार में राजनीति गर्म हो गई है. गिरफ्तारी के विरोध में नीतीश सरकार में सहयोगी पूर्व सीएम जीतनराम मांझी और वीआईपी के मुकेश सहनी खुलकर सामने आ गए हैं. इस मामले को लेकर जीतन राम मांझी खुद अपनी ही सरकार को घेर रहे हैं. हम पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जीतन राम मांझी ने ट्विटर पर लिखा कि “कोई जनप्रतिनिधि अगर दिन-रात जनता की सेवा करे और उसके एवज़ में उसे गिरफ़्तार किया जाए ऐसी घटना मानवता के लिए ख़तरनाक है. ऐसे मामलों की पहले न्यायिक जांच हो तब ही कोई कार्रवाई होनी चाहिए, नहीं तो जन आक्रोश होना लाज़मी है”
वहीं पप्पू यादव की गिरफ्तारी के विरोध में मंत्री मुकेश सहनी भी बगावत पर उतर आये हैं.पप्पू यादव की गिरफ्तारी को ‘असंवेदनशील’ बताते हुए पशु एवं मत्स्य विभाग के मंत्री मुकेश सहनी ने नीतीश सरकार पर हमला बोला है. उन्होंने ट्वीट कर लिखा कि “सेवा में लगे पप्पू यादव को गिरफ़्तार करना असंवेदनशील है.” मुकेश सहनी से पहले हम के राष्ट्रीय अध्यक्ष जीतन राम मांझी भी अपनी सरेआम नाराजगी व्यक्त कर चुके हैं.
पप्पू के समर्थन में आयी आरजेडी
पूर्व सांसद पप्पू यादव की गिरफ्तारी का विरोध आरजेडी ने भी किया है. पार्टी प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने नीतीश कुमार की तुलना हिटलर से करते हुए कहा कि सरकार के खिलाफ उठने वाली आवाजों को दबाने की कोशिश की जा रही है.
गिरफ्तारी पर पप्पू यादव ने ट्विट कर क्या कहा
पूर्व सांसद पप्पू यादव ने एक और ट्वीट करके कहा, ‘कोरोना काल में जिंदगियां बचाने के लिए अपनी जान हथेली पर रख जूझना अपराध है, तो हां मैं अपराधी हूं, PM साहब, CM साहब, दे दो फांसी, या, भेज दो जेल, झुकूंगा नहीं, रुकूंगा नहीं, लोगों को बचाऊंगा, बेईमानों को बेनकाब करता रहूंगा!’