Mumbai : अकेले घर से बाहर मत निकलना. तुमने फिल्म में ये कहानी दिखाकर अच्छा नहीं किया. फिल्म द केरल स्टोरी एक क्रू मेंबर को एक अनजान नंबर से यह धमकी भरा मैसेज आया है. मैसेज में लिखा है, अकेले घर से बाहर मत निकलना. तुमने फिल्म में ये कहानी दिखाकर अच्छा नहीं किया. नेशनल खबरों के लिए यहां क्लिक करें
मुंबई पुलिस के अनुसार फिल्म के डायरेक्टर सुदीप्तो सेन ने यह जानकारी पुलिस को दी है.. पुलिस के अनुसार उन्होंने धमकी पाने वाले क्रू मेंबर को सिक्योरिटी मुहैया करा दी है. वैसे अब तक इस मामले में कोई FIR दर्ज नहीं कराई गयी है क्योंकि पुलिस को लिखित में शिकायत नहीं मिली है.
‘The Kerala Story’ crew member receives threat, Mumbai Police provides security
Read @ANI Story | https://t.co/WuzYXtyC5I#TheKeralaStory #MumbaiPolice pic.twitter.com/FpuJYo63Ke
— ANI Digital (@ani_digital) May 9, 2023
“Likely to cause breach of peace”: West Bengal govt on ‘The Kerala Story’
Read @ANI Story |https://t.co/D0xYIOlH8E#TheKeralaStory #WesrBengal #Ban pic.twitter.com/zH7qDmVQs6
— ANI Digital (@ani_digital) May 8, 2023
‘The Kerala Story’ to be made tax-free in Uttar Pradesh, tweets CM Yogi Adityanath. https://t.co/kAI031uLTz pic.twitter.com/CoeC0Jg1a5
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) May 9, 2023
मध्यप्रदेश के बाद उत्तर प्रदेश में भी टैक्स फ्री किया जा रहा है
बता दें कि फिल्म द केरल स्टोरी के लेकर विवाद लगातार बढ़ रहा है. कई गैर भाजपा शाषित राज्यों में फिल्म बैन की गयी है. वहीं, इस फिल्म को मध्यप्रदेश के बाद उत्तर प्रदेश में भी टैक्स फ्री किया जा रहा है. यूपी के सीएम योगी ने ट्वीट कर कहा, The Kerala Story उत्तर प्रदेश में टैक्स फ्री की जायेगी. खबर है कि कि योगी आदिस्यनाथ कैबिनेट के साथ मूवी देख सकते हैं. बता दें कि 6 मई को द केरल स्टोरी को मध्य प्रदेश में टैक्स फ्री तक दिया गया है
द केरल स्टोरी फिल्म पश्चिम बंगाल में बैन
मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने यह कहते हुए कि अगर फिल्म की स्क्रीनिंग हुई तो राज्य की शांति-व्यवस्था बाधित हो सकती है, द केरल स्टोरी को पश्चिम बंगाल में बैन कर दिया. उन्होंने मुख्य सचिव को आदेश दिया कि अगर कोई आदेश का उल्लंघन करे तो उस पर सख्त कार्रवाई की जाये.ममता बनर्जी ने सोमवार को इस मामले में प्रेस कॉन्फ्रेंस की, कहा कि केरल के बाद अब बंगाल को निशाना बनाया जायेगा.
मुझे पता चला कि बंगाल की भी फाइलें तैयार की जा रही हैं
मुझे पता चला कि बंगाल की भी फाइलें तैयार की जा रही हैं. मैं केरल के मुख्यमंत्री से बात कर उन्हें बताऊंगी कि CPM के कुछ लोग भाजपा के साथ मिले हुए हैं. आरोप लगाया कि फिल्म में तथ्यों के साथ छेड़छाड़ की गयी है. कहा कि यदि फिल्म बंगाल में चलेगी, तो राज्य का साम्प्रदायिक माहौल बिगड़ सकता है.
wpse_comments_template]