jamshedpur (Rohit kumar) : जमशेदपुर के बागबेड़ा थाना अंतर्गत संत बाबा मंदिर परिसर में रेलवे की जमीन पर से सोमवार को अतिक्रमण को हटाया गया. अतिक्रमण हटाने के दौरान मौजूद लोगों और रेलवे के अधिकारियों के बीच बहस भी हुई. हालांकि इसका रेलवे के अधिकारियों पर कोई असर नहीं पड़ा. अधिकारियों ने मैदान में लगाए गए बांस–बल्लियों को हटाया. संत बाबा मंदिर परिसर को बांस–बल्लियों से घेरकर निर्माणकार्य करवाया जा रहा था. इसकी सूचना पाकर रेलवे की लैंड डिपार्टमेट आरपीएफ के साथ मौके पर पहुंची और अतिक्रमण को हटवाया. अधिकारियों ने मौके पर बनाए गए दुकानदारों को भी जल्द से जल्द दुकान हटाने का आदेश दिया है.
इसे भी पढ़ें :चांडिल : वैशाख संक्रांति पर आयोजित शिव पूजा में उमड़ी भीड़, भक्तों ने दिखाई हठभक्ति