Palamu : जिले से एक युवती को प्रताड़ित और जलील करने का मामला सामने आया है. पंचायत के बाद एक लड़की का सिर मुड़वाकर पहले उसे पूरे गांव में घुमाया और फिर बीच जंगल में ले जाकर छोड़ दिया गया. सूचना मिलने के बाद पहुंची पुलिस ने लड़की को जंगल से बरामद कर इलाज के लिए एमएमसीएच अस्पताल में भर्ती कराया है. पूरी घटना पलामू के पाटन थाना क्षेत्र की है. पुलिस पंचायत में शामिल आरोपियों की तलाश में जुट गई है. हालांकि अभी परिजनों की तरफ से कोई आवेदन नहीं दिया गया है. बता दें कि पाटन थाना के जोगीडीह से एक लड़की करीब 20 दिन पहले गायब हो गई थी. बाद में वह बहन के घर से वापस लौट आई थी.
(पलामू की खबरों के लिए यहां क्लिक करें)
ग्रामीणों के अनुसार 20 अप्रैल को युवती की शादी होने वाली थी. शादी के लिए बारात भी आई थी, लेकिन युवती ने शादी से इनकार कर दिया. युवती के इनकार के बाद परिजन और ग्रामीण लगातार शादी का दबाव बना रहे थे. ग्रामीणों के दबाव के बाद वह गायब हो गई थी, लोगों को आशंका थी कि लड़की प्रेम-प्रसंग में शादी से इनकार की है. लड़की के वापस लौटने के बाद रविवार को पंचायत बैठी. पंचायत में लड़की पर शादी के लिए दबाव बनाया जा रहा था और प्रेमी के बारे में पूछा जा रहा था. मगर लड़की ने अपना मुंह नहीं खोली. जिसके बाद पंचायत ने उसका सिर मुड़वाकर पूरे गांव में घूमाने का निर्णय लिया. इसके बाद सिर मुड़वाकर उसे पूरे गांव में घूमाया गया, फिर जंगल में ले जाकर छोड़ दिया गया.
परिजनों ने पूरे मामले की जानकारी पुलिस को दी थी. इस मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए जंगल में लड़की की खोजबीन शुरू की गयी. लड़की को पाटन तरहसी थाना क्षेत्र के सीमावर्ती क्षेत्र से बरामद किया गया. पाटन थाना प्रभारी गुलशन गौरव ने बताया कि पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. पीड़िता को इलाज के लिए अस्पताल में भेजा गया है. उन्होंने बताया कि परिजनों के आवेदन के आधार पर एफआईआर की जाएगी.
इसे भी पढ़ें : छत्तीसगढ़ : सड़क हादसे में एक ही परिवार के छह लोगों की मौत, 25 से ज्यादा घायल
Leave a Reply