LagatarDesk : दुनिया के सबसे बड़े और प्रतिष्ठित फिल्म फेस्टिवल कान्स 2023 का आगाज 16 मई को हो चुका है. फ्रांस के तटीय क्षेत्र फ्रेंच रिवेरा में आयोजित फिल्म फेस्टिवल में सारा अली खान , मानुषी छिल्लर, ईशा गुप्ता सहित कई बॉलीवुड सितारों ने डेब्यू किया. अब इस लिस्ट में मशहूर हरियाणवी डांसर सपना चौधरी का भी नाम शामिल होने वाला है. जी हां सपना चौधरी अब इंटरनेशनल मंच पर चार चांद लगायेंगी. रिपोर्ट्स की मानें तो सपना चौधरी 18 मई यानी आज रेड कार्पेट पर अपना जलवा बिखेरती नजर आयेंगी. खास बात यह है कि सपना चौधरी कान्स में शामिल होने वाली पहली रिजनल कलाकार होगी.
View this post on Instagram
अपने डांस और आवाज से लोगों के दिलों में बनायी है जगह
सपना चौधरी ने अपनी शानदार आवाज और डांस से हर किसी का दिल जीता है. आज वो ना सिर्फ हरियाणा बल्कि पूर देश में अपनी एक अलग पहचान बना ली है. सपना चौधरीका डांस का वीडियो सोशल मीडिया पर हमेशा छाया रहता है. इसके अलावा सपना चौधरी पॉपुलर टीवी रिएलिटी शो बिग बॉस का भी हिस्सा रह चुकी हैं.
इसे भी पढ़ें : धनबाद : बलियापुर के पत्रकार को अज्ञात अपराधियों ने मारी गोली
फिल्म फेस्टिवल में उर्वशी के गले पर टिकी थी सबकी नजर
आपको बता दें कि यह कान्स फिल्म फेस्टिवल का 76वां संस्करण है. जो 16 मई से 27 मई तक चलने वाला है. इस इवेंट में बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला भी रेड कार्पेट पर जलवा बिखेरती नजर आयी थीं. एक्ट्रेस ने पिंक गाउन पहना था. लेकिन लोगों की नजर उनके कपड़ों से ज्यादा उनके गले पर थी. उर्वशी ने गले में छिपकली वाला नेकलेस पहना था.
इसे भी पढ़ें : बहरागोड़ा: एनएच 49 पर पिकअप वैन और बस में टक्कर: पिकअप वैन के चालक समेत 7 मजदूर जख्मी, सभी बारीपादा रेफर
ऐश्वर्या, अनुष्का सहित कई बॉलीवुड सितारे होंगे कान्स का हिस्सा
कान्स फिल्म फेस्टिवल में सेफ अली खान की बेटी सारा अली खान ने डेब्यू किया. एक्ट्रेस के कान्स लुक की फैंस जमकर तारीफ कर रहे. रेड कार्पेट पर सारा अली खान इंडियन ब्राइडल के अवतार में नजर आयी थी. इसके अलावा पूर्व मिस वर्ल्ड और एक्ट्रेस मानुषी छिल्लर ने भी अपने कान्स डेब्यू लुक से फैंस को इम्प्रेस किया. एक्ट्रेस ने वाइट कलर का गाउन पहना था. इसके अलावा ईशा गुप्ता, अनुष्का शर्मा, विजय वर्मा सहित कई बॉलीवुड सितारे भी कान्स 2023 में हिस्सा लेने वाले हैं. हर बार की तरह इस बार भी ऐश्वर्या राय अपनी बेटी आराध्या के साथ इस फिल्म फेस्टिवल में हिस्सा लेने वाली हैं.
1938 में हुई थी कान्स फिल्म फेस्टिवल की शुरुआत
कान्स फिल्म फेस्टिवल की शुरुआत 1938 में हुई थी, जब फ्रांस के राष्ट्रीय शिक्षा मंत्री जीन जे ने उच्च पदस्थ अधिकारी और इतिहासकार फिलिप एर्लांगर और फिल्म पत्रकार रॉबर्ट फेवर ले ब्रेट के प्रस्ताव पर एक अंतरराष्ट्रीय सिनेमैटोग्राफिक उत्सव स्थापित करने का फैसला किया था. इसके लिये उन्हें अमेरिकियों और अंग्रेजों का समर्थन मिला था.
इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर : रील और रियल लाइफ की हकीकत से रूबरू हुए नेताजी सुभाष विश्वविद्यालय के स्टूडेंट्स