Dhanbad : धनबाद (Dhanbad) जिला कांग्रेस की ओर से कंबाइंड बिल्डिंग स्थित सहजानंद भवन में 18 मई को कार्यकारणी की बैठक सह शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया. बैठक के दौरान प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजेश ठाकुर जिला संगठन में विभिन्न पदों पर मनोनीत पदाधिकारियों को प्रमाणपत्र दे रहे थे. तभी दो कार्यकर्ता आपस में भिड़ गए. दोनों के बीच तू-तू, मैं-मैं शुरू हो गई. गाली-गलौज भी हुई. प्रदेश अध्यक्ष के सामने ही एक ने दूसरे को बेहूदा तक कह डाला. इस पर दूसरे ने भी जमकर झाड़ लगाई. विवाद बढ़ता देख प्रदेश अध्यक्ष ने प्रमाणपत्र बांटना छोड़कर उन्हें समझा-बुझाकर शांत कराया. आपस में उलझने वाले नेताओं में से एक संगठन के विंग का उपाध्यक्ष, जबकि दूसरा एक अन्य विंग के अध्यक्ष की भूमिका में हैं.
यह भी पढ़ें : धनबाद : बलियापुर के पत्रकार को अज्ञात अपराधियों ने मारी गोली