- जेबीवीएनएल ने की बिजली टैरिफ पर सारी औपचारिकताएं पूरी
- नियामक आयोग मई के अंतिम सप्ताह में जारी करेगा नया टैरिफ
Kaushal Anand
Ranchi : झारखंड में एक जून से बिजली की दरें बढ़ जाएंगी. जेबीवीएनएल ने वित्तीय वर्ष 2021-22 के बिजली टैरिफ पर जनसुनवाई सहित अन्य सारी औपचारिकताएं पूरी कर ली है. मई के अंतिम सप्ताह में किसी भी दिन झारखंड विद्युत नियामक आयोग नया बिजली टैरिफ ऑर्डर जारी कर देगा. यह बढ़ोतरी वर्तमान बिजली दर से 25 पैसे लेकर 75 पैसे प्रति यूनिट तक हो सकती है.
चार वित्तीय वर्ष से नहीं बढ़ी है बिजली दर
झारखंड में अभी वित्तीय वर्ष 2019-20 का ही बिजली टैरिफ लागू है. वित्तीय वर्ष 2020-21 में आयोग ने कोरोना को देखते हुए जेबीवीएनएल के बिजली टैरिफ पर कोई बढ़ोतरी नहीं की थी. इसके बाद जेबीवीएनएल हर साल नवंबर में विभिन्न वित्तीय वर्ष के लिए बिजली टैरिफ बढ़ाने का प्रस्ताव देते रहा. वित्तीय वर्ष 2021-22, 2022-23 और 2023-24 का टैरिफ अभी आयोग के पास लंबित है. चूंकि लगातार दो साल तक आयोग पूरी तरह डिफंक्ट था, इसलिए आयोग ने कोई निर्णय नहीं लिया. इस साल चेयरमैन और मेंबर बहाल होने के बाद वित्तीय वर्ष 2021-22 के बिजली टैरिफ पर आयोग ने कार्यवाही शुरू की. स्टेट एडवाइजरी कमेटी की बैठक सहित जनसुनवाई आयोजित हुई. अब 2021-22 के बिजली टैरिफ पर आयोग अपना निर्णय लेने को तैयार है.
शेष बचे दो वित्तीय वर्ष पर आयोग इन बिंदुओं पर ले सकता है फैसला
वित्तीय वर्ष 2021-22 के टैरिफ जारी होने के बाद नियामक आयोग शेष बचे दो वित्तीय वर्ष 2022-23 और 2023-24 पर जल्द फैसला ले सकता है. इस संबंध में आयोग के टेक्निकल मेंबर अतुल कुमार ने बताया कि 2021-22 का टैरिफ प्रोजेक्टेड एकाउंट के आधार पर लिया जा रहा है. चूंकि यह 1 जून 2023 से लागू होगा, इसलिए इसमें शेष बचे वित्तीय वर्ष का प्रोजेक्ट एकाउंट का लेखा-जोखा शामिल होगा. जेबीवीएनएल से ऑडिटेड एकाउंट मांगी गयी है. अगर समय से सही ऑडिटेड एकाउंट मिल गया, तो शेष बचे दो वित्तीय वर्ष के टैरिफ पर कार्यवाही हो सकती है. नहीं तो फिर आयोग जेबीवीएनएल द्वारा नवंबर में वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए दाखिल किए जाने वाले नया बिजली टैरिफ को मिलाकर समेकित रूप से फैसला ले सकता है. बतातें चलें कि हर वर्ष 30 नवंबर तक नए वित्तीय वर्ष का जेबीवीएनएल द्वारा बिजली टैरिफ आयोग में फाइल करना अनिवार्य है.
अभी यह है बिजली दर (रुपए प्रति यूनिट)
श्रेणी वर्तमान दर वर्तमान फिक्स दर
घरेलू (ग्रामीण) 5.75 20
घरेलू (शहरी) 6.25 75
घरेलू (एचटी) 6.25 75
कॉमर्शियल (ग्रामीण) 6.00 40
कॉमर्शियल (शहरी) 6.25 150
एग्रीकल्चर 5.00 20 प्रति एचपी
एलटीआईएसएस 5.75 प्रति केवीएच 100 प्रति केवीए
एचटीआईएस 5.50 प्रति केवीएच 350 प्रति केवीए
वित्तीय वर्ष 2021-22 में बढ़ोतरी का प्रस्ताव (रुपए प्रति यूनिट)
श्रेणी प्रस्तावित दर प्रस्तावित फिक्स दर
घरेलू (ग्रामीण) 6.50 50
घरेलू (शहरी) 6.75 100
घरेलू (एचटी) 6.50 200
कॉमर्शियल (ग्रामीण) 6.25 100 प्रति किलोवाट
कॉमर्शियल (शहरी) 6.50 150 प्रति किलोवाट
एग्रीकल्चर 5.50 40 प्रति एचपी
एलटीआईएसएस 6.25 केवीएच 200 प्रति केवीए
एचटीआईएस 6 प्रति केवीएच 500 प्रति केवीए
अभी इस तरह मिल रहा है सब्सिडी का लाभ
कैटोगरी वर्तमान दर सब्सिडी (प्रति यूनिट)
घरेलू ग्रामीण 5.75 4.25
घरेलू शहरी 6.25 2.75
इस तरह मिल रहा है उपभोक्ताओं को सब्सिडी
- 100- 200 यूनिट पर सब्सिडी 2.75 रुपये
- 201- 400 यूनिट पर सब्सिडी 2.05 रुपये
नोट : 100 यूनिट तक बिजली फ्री. जो 100 यूनिट फ्री बिजली का फायदा नहीं उठा रहे हैं उन्हें उपरोक्त स्लैब के आधार पर मिल रही है सब्सिडी.
इसे भी पढ़ें – सीएम जनता को बताएं किस नियोजन नीति से हो रही शिक्षकों की नियुक्ति : दीपक प्रकाश
[wpse_comments_template]