LagatarDesk : एयरलाइंस कंपनी GoAir ने अपने Brand Name को बदलकर Go First कर दिया है. यह GoAir कंपनी पिछले 15 साल से Wadia समूह द्वारा चलाया जा रहा है. GoAir मार्केट में जल्द अपना IPO लाने वाली है. IPO के जरिये कंपनी का लक्ष्य 3,600 करोड़ रुपये जुटाने का लक्ष्य है. कंपनी ने IPO जारी करने के लिए Sebi के पास दस्तावेज जमा करा दिये हैं.
सितंबर 2021 तक आ सकती है कंपनी का आईपीओ
बता दें कि GoAir पब्लिक इश्यू के जरिये प्राइमरी मार्केट से फंड जुटाने की तैयारी में है. रिपोर्ट के मुताबिक, GoAir मार्केट से 3600 करोड़ रुपये जुटायेगी. यह IPO सितंबर 2021 तक आ सकती है. इस IPO को ICICI सिक्योरिटीज, सिटी ग्रुप और मॉर्गन स्टैनले मैनेज करेंगे.
कोरोना के कारण एयरलाइन कंपनियों को हुआ काफी नुकसान
कोरोना महामारी के कारण एयरलाइन कंपनियों को भारी नुकसान उठाना पड़ रहा है. एयरलाइन ने 2005 में परिचालन शुरू किया था. उसके बेड़े में सिर्फ 50 से अधिक विमान हैं. यहां तक कि राइवल कंपनी इंडिगो की शुरुआत 2006 में हुई थी. इसका आकार GoAir से 5 गुना से अधिक है.
कंपनी इस पैसे से कर्ज का करेगी भुगतान
कंपनी ने आईपीओ के लिए अप्रैल 2021 के सेकेंड वीक से ही SEBI के पास ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रोस्पेक्टस (DRHP) फाइल कर करने की तैयारी में थी. उसमें Go First ट्रेडमार्क और लोगो के रजिस्ट्रेशन के लिए भी अप्लाई किया है. एयरलाइन ने कहा कि उसने पहले ही नये ब्रांड नेम और ट्रेडमार्क का इस्तेमाल शुरू कर दिया है. रिपोर्ट के मुताबिक, कंपनी इस फंड का इस्तेमाल कर्ज को चुकाने और वर्किंग कैपिटल की जरूरतों को पूरा करने में करेगी. इसके अलावा IPO की रकम का इस्तेमाल ईंधन कंपनी इंडियन ऑयल कार्पोरेशन के बकाये का भुगतान करने के लिए भी किया जायेगा. मार्च 2020 तक कंपनी पर 1780 करोड़ रुपये का कर्ज था. वहीं मार्च 2020 में GoAir को 1,270.74 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था. जबकि उसकी कुल आय 7,258.01 करोड़ रुपये रही थी.