New Delhi : खबरों के अनुसार अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन ने क्वाड मीटिंग के दौरान पीएम मोदी की तारीफ की. बाइडेन ने कहा कि अमेरिका में लगातार उन्हें प्रमुख नागरिकों के उस अनुरोध का सामना करना पड़ता है, जिसमें लोग पीएम मोदी के कार्यक्रम में शामिल होने को कहते हैं. जान लें कि अगले माह पीएम मोदी अमेरिका जा रहे हैं. अधिकारियों ने रविवार को यह जानकारी दी. नेशनल खबरों के लिए यहां क्लिक करें
Visuals of PM Shri @narendramodi and the U.S. President Joe Biden meeting and greeting each other as they meet in Hiroshima, Japan.#TheBidenModiHug pic.twitter.com/Enzme4WOdy
— BJP (@BJP4India) May 20, 2023
Prime Minister Shri @narendramodi shares warm hug with the UK PM Rishi Sunak as they meet in Hiroshima, Japan. pic.twitter.com/WJnExSd8YL
— BJP (@BJP4India) May 20, 2023
We held an in-person Japan-Australia-India-U.S- Quad Leaders’ meeting following the in-person meeting held last year. It is of great significance that through cooperation among the Quad we demonstrate our determination to uphold the free and open international order based on the… pic.twitter.com/v8WELRPSyP
— ANI (@ANI) May 21, 2023
#WATCH | PM Narendra Modi departs for Papua New Guinea after attending the G7 Summit in Hiroshima, Japan
PM Modi will be received by the PM of Papua New Guinea upon his arrival at Port Moresby, where he will be accorded a full ceremonial reception. pic.twitter.com/5VupgdkYRW
— ANI (@ANI) May 21, 2023
इसी तरह के विचार रखते हुए ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीज ने कहा कि उनके लिए भी भारतीय समुदाय के एक कार्यक्रम के वास्ते मिल रहे सभी अनुरोधों को स्वीकार करना मुश्किल हो रहा है, जहां मोदी मंगलवार को भाषण देंगे. हालांकि, सिडनी में होने वाले इस कार्यक्रम के आयोजन स्थल में 20,000 लोगों के बैठने की क्षमता है. अल्बनीज ने याद किया कि इस साल अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में कैसे 90,000 से अधिक लोगों ने उनका स्वागत किया था.
पीएम मोदी सोमवार को ऑस्ट्रेलिया जायेंगे
इस पर बाइडन ने हल्के-फुल्के अंदाज में मोदी से कहा कि उन्हें उनका ऑटोग्राफ लेना चाहिए. जान लें कि मोदी और अल्बनीज मार्च 2023 में भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच आयोजित टेस्ट मैच देखने के लिए स्टेडियम पहुंचे थे. इस दौरान, दोनों नेताओं स्टेडियम का चक्कर भी लगाया था. तीन देशों (जापान, पापुआ न्यू गिनी और ऑस्ट्रेलिया) की यात्रा के तहत मोदी का सोमवार को ऑस्ट्रेलिया जाने का कार्यक्रम है. बता दें कि मंगलवार को वह सिडनी में एक सामुदायिक कार्यक्रम को संबोधित करेंगे.
हमें धरती की पुकार सुननी होगी,खुद को बदलना होगा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जलवायु परिवर्तन, पर्यावरण सुरक्षा और ऊर्जा सुरक्षा को सबसे बड़ी चुनौती बताते हुए शनिवार को कहा कि इन समस्याओं के समाधान के लिए चर्चा का दायरा बढ़ाने और व्यवहार में बदलाव लाने की जरूरत है. प्रधानमंत्री मोदी यहां जी7 सत्र को संबोधित कर रहे थे. कहा कि आज हम इतिहास के एक महत्वपूर्ण मोड़ पर खड़े हैं. हमें धरती की पुकार सुननी होगी. हमें खुद को बदलना होगा, और उसके अनुसार अपना व्यवहार बदलना होगा.’’
जी-7 में बाइडेन व सुनक से गले मिले पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को हिरोशिमा शहर में जी7 शिखर सम्मेलन से इतर अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन और ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक से गले मिले. भाजपा ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से मोदी और बाइडेन के एक-दूसरे के साथ गर्मजोशी से हुई मुलाकात का वीडियो साझा किया. सुनक ने ट्विटर पर मोदी के साथ अपनी मुलाकात की एक तस्वीर साझा की है.
जापानी प्रोफेसर तोमियो मिजोकामी से मिले मोदी
प्रधानमंत्री मोदी हिरोशिमा में पद्म पुरस्कार से सम्मानित और जापानियों के बीच भारतीय संस्कृति और साहित्य को बढ़ावा देने के लिए जाने जाने वाले हिंदी और पंजाबी भाषाविद् प्रोफेसर तोमियो मिजोकामी से मुलाकात की. मोदी ने ट्वीट कर कहा, हिरोशिमा में मुझे प्रोफेसर तोमियो मिजोकामी के साथ बातचीत कर खुशी हुई.
मुंबई और पठानकोट आतंकी हमलों का जिक्र
क्वाड नेताओं ने संयुक्त वक्तव्य में मुंबई और पठानकोट आतंकी हमलों का जिक्र करते हुए कहा कि हम इस तरह के आतंकवादी हमलों के अपराधियों के लिए जवाबदेही को बढ़ावा देने के लिए मिलकर काम करने के लिए प्रतिबद्ध हैं. हम मुंबई और पठानकोट में 26/11 के हमलों सहित आतंकवादी हमलों की निंदा करते हैं.
मोदी जी7 शिखर सम्मेलन में भाग लेने के बाद पापुआ न्यू गिनी रवाना
प्रधानमंत्री नरेंद्र प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जापान के हिरोशिमा में जी7 शिखर सम्मेलन में भाग लेने के बाद पापुआ न्यू गिनी के लिए रवाना गये. खबर है कि पीएम मोदी के पोर्ट मोरेस्बी पहुंचने पर पापुआ न्यू गिनी के पीएम उनकी अगवानी करेंगे.