Jamshedpur (Sunil Pandey) : जुगसलाई विधानसभा क्षेत्र के गुड़ाबांधा विवेकनगर में 10वीं और 12 वीं की परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्रों को रविवार को विधायक मंगल कालिंदी ने पुष्पगुच्छ एवं पुरस्कार देकर सम्मानित किया. सम्मानित होने वालों में अभिषा सील, टी घोष, आयुषी कुमारी, अरुणिमा दास आदि शामिल हैं. मौके पर विधायक ने कहा कि कड़ी लगन एवं परिश्रम से किया गया कार्य कभी बेकार नहीं जाता. छात्राओं की उपलब्धि इसी का परिणाम है. उन्होंने सभी को आशीर्वाद देते हुए ऐसे ही जुगसलाई विधानसभा नाम रौशन करने की बात कही.
इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर : गदड़ा में बस्ती विकास संघर्ष समिति की बैठक में जन समस्याओं पर हुई चर्चा
200 केवीए के ट्रांसफॉर्मर का किया उद्घाटन
जुगसलाई विधानसभा के गुड़ाबांधा क्षेत्र के विवेक नगर गार्डन में लगे 200 केवीए के नए ट्रांसफ़ॉर्मर का उदघाटन विधायक मंगल कालिंदी के ने किया. इस दौरान उन्होंने लोगों से कोई भी समस्या होने पर सीधे उनसे अथवा उनके कार्यालय में संपर्क करने की बात कही. मौके पर रजत प्रसाद, सुनील गोराई, प्रकाश सहाय, आकाश झा, अध्यक्ष सीआर शर्मा, सचिव आरके साव, सदस्य बी दत्ता, बासु दा आदि उपस्थित थे.
इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर : जुगसलाई में हवाई फायरिंग, मामला संदेहास्पद