Jamshedpur (Sunil Pandey) : राजनगर के हेंसल में स्थित छोटानागपुर कॉलेज में स्थानीय बुद्धिजीवियों, शिक्षा प्रेमी तथा समाजसेवियों की एक बैठक रविवार को हुई. बैठक में कॉलेज को डिग्री कॉलेज बनाने पर चर्चा की गई. बैठक की अध्यक्षता छोटानागपुर कॉलेज के पूर्व प्राचार्य सरोज कुमार कुंडु ने की. इस दौरान डिग्री कॉलेज का दर्जा दिए जाने को लेकर किए गए प्रयासों पर चर्चा हुई. शिक्षाविद शंकर चंद्र गोप ने हाल ही में मंत्री चम्पई सोरेन से छोटानागपुर कॉलेज को डिग्री कॉलेज बनाने को लेकर हुई चर्चा के सदस्यों को अवगत कराया. उन्होंने कहा कि मंत्री चंपई सोरेन ने इस संबंध में सकारात्मक आश्वासन दिया है. तदर्थ कमिटी छोटानागपुर इंटर कॉलेज को अविलंब डिग्री कॉलेज बनाने की दिशा में सकारात्मक कदम उठाएगी.
इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर : पुण्यतिथि पर याद किए गए पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी
तदर्थ कमिटी में इन्हें किया गया शामिल
तदर्थ कमिटी का गठन किया गया।कमिटी का नाम छोटानागपुर डिग्री कॉलेज कमिटी रखा गया।बैठक में सर्व सम्मति से माननीय परिवहन सह कल्याण मंत्री चम्पई सोरेन, छोटानागपुर कॉलेज के भूतपूर्व प्रिंसिपल सरोज कुमार कुंडु और मुखिया सुखलाल सरदार को संरक्षक, समाजसेवी सह साहित्यकार सुनील कुमार दे, छोटानागपुर कॉलेज के पूर्व व्याख्याता विश्वामित्र खंडायत, समाजसेवी दिलीप कुमार खरंगा, मुखिया शंभू सरदार और समाजसेवी विनोद ज्योतिषी को सलाहकार के रूप में रखा गया. इसके अलावे शिक्षाविद सह समाजसेवी शंकर चंद्र गोप को अध्यक्ष, शिक्षा प्रेमी श्रीमती सारदा देवी और समाजसेवी कृष्ण गोप को उपाध्यक्ष, बैनेन्द्र महाकुड़ को सचिव,समाजसेवी बिष्णु पद गोप को और शिक्षक प्रणव कुमार गोप को सह सचिव,शिक्षक आनन्द साहू को कोषाध्यक्ष, शिक्षा प्रेमी सोमनाथ गोप को सह कोषाध्यक्ष और शिक्षक हेम चंद्र पात्र को अंकेक्षक के रूप में चुना गया.
इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर : जुगसलाई में हवाई फायरिंग, मामला संदेहास्पद
कार्यकारिणी सदस्यों के नाम
इसके अलावे कार्ज्य कारिणी सदस्य के रूप में कृष्ण कांत मंडल, अभिषेक साहू, निखिल गोप, सुबोध गोप, श्याम सुंदर गोप, अवनी महाकुड़, धनपति रावत, मुची राम टुडू, शंभू सरदार, मोना गोप, देवदास महाकुड़, प्रशांत कुमार पाणिग्राही, नवद्वीप मंडल, बैकुंठ महाकुड़, दौलत सिंह सरदार, रवि कांत गोप, पिंटू सरदार, अविनाश गोप को रखा गया है.
इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर : 10-12वीं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्रों को विधायक मंगल ने किया सम्मानित