Jamshedpur (Dharmendra Kumar) : जमशेदपुर गोल्डन बेबी लीग के 13वें वीकेंड में सागर स्टार अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखा. सागर स्टार ने लोयोला स्कूल को पराजित किया. सागर स्टार टीम ने लोयोला स्कूल को 8-0 से हराया. ये लोयोला स्कूल के लिए अब तक का सबसे बड़ा झटका था क्योंकि लोयोला स्कूल अब तक जमशेदपुर गोल्डन बेबी लीग में अच्छा प्रदर्शन कर रहा था. झारखंड फुटबॉल एसोसिएशन (जेएफए) और झारखंड स्पोर्टिंग एसोसिएशन (जेएसए) के साथ मिलकर जमशेदपुर एफसी 10 महीने तक चलने वाले जमशेदपुर गोल्डन बेबी लीग 2023 के दूसरे संस्करण का आयोजन किया जा रहा है. जहां शहर भर के बच्चों को अंडर 5 से अंडर 13 तक विभिन्न श्रेणियों में विभाजित किया गया है.
इसे भी पढ़ें : चक्रधरपुर : मजदूर नेता सह झारखंड आंदोलनकारी स्व. बागुन बोयपाई की मनाई गई पुण्यतिथि
रविवार को बेबी लीग के लिए कुल 229 छात्र उपस्थित हुए
10 महीने तक चलने वाला यह टूर्नामेंट हर रविवार सुबह जेआरडी टाटा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स के आर्चरी ग्राउंड में आयोजित किया जाता है ताकि बच्चों के विकास को और बढ़ावा दिया जा सके. स्कूल के समय के बाद वीकेंड के दौरान क्लब द्वारा चलाए जा रहे मौजूदा जमीनी स्तर के स्कूलों को कार्यक्रम के साथ जोड़ा जा सके. रविवार को बेबी लीग के लिए कुल 229 छात्र उपस्थित हुए, प्रत्येक बीतते सप्ताह के साथ जैसे-जैसे लीग आगे बढ़ रही है लोगों की रुचि खेल में बढ़ती जा रही है.