Shubham Kishore
Ranchi: आईपीएल ने शुरूआती सीजन से भारतीय प्रतिभाओं को मंच दिया है, जहां युवा खिलाड़ियों ने प्रदर्शन के बल पर टीम इंडिया में जगह बनाने में कामयाबी हासिल की है. आईपीएल के 16वें सीजन में भी युवा भारतीय खिलाड़ियों की धाक देखने को मिली है. भारतीय अनकैप्ड खिलाड़ियों ने विश्व क्रिकेट के दिग्गज खिलाड़ियों के बीच अपनी धाक जमायी है. लीग चरण के समाप्ती तक कई अनकैप्ड खिलाड़ियों में भविष्य में राष्ट्रीय टीम की जर्सी पहनने को तैयार दिख रहे है.
यशस्वी जायसवाल (राजस्थान रॉयल्स)
राजस्थान के मुख्य बल्लेबाजों में से एक यशस्वी जायसवाल ने आईपीएल के एक सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले अनकैप्ड खिलाड़ी बनकर इतिहास रच दिया. उन्होंने 14 मैचों में 48.08 के औसत और 164 के स्ट्राइक-रेट से 575 रन बनाए, इसमें 5 अर्धशतक और एक शतक शामिल है. इसमें 13 गेंदों में आईपीएल इतिहास की सबसे तेज फिफ्टी भी शामिल है.
इसे पढ़ें- झूठ और फरेब की सरकार ने झारखंड को किया बर्बाद : दीपक शर्मा
तिलक वर्मा (मुंबई इंडियंस)
मुंबई के मध्यक्रम के युवा बल्लेबाज तिलक वर्मा ने पिछले सीजन में अपनी बल्लेबाजी से सबका दिल जीत लिया था और इस सीजन में जिस तरह की कंसिसटेंसी उन्होंने दिखाई है, क्रिकेट पंडित उन्हें टीम इंडिया का भविष्य बता रहे है. 2022 में तिलक को मुंबई ने 1.7 करोड़ रुपये में खरीदा था. इस सीजन के 9 मैच में 45.67 की औसत और 158.38 की आकर्षक स्ट्राइक रेट से वह 274 रन बना चुके हैं.
रिंकू सिंह (केकेआर)
गुजरात के खिलाफ आखिरी ओवर में 5 छक्के लगाकर जीत दिलाने वाली ऐतिहासिक पारी खेल रिंकू सिंह अब स्टार बन चुका है. अंतिम ओवर में बल्लेबाजी करते हुए केकेआर के लिए बेहतरीन पारियां खेली है. गेम को फिनिश करने के लिए मशहूर इस युवा खिलाड़ी ने केकेआर को दो मुकाबलों में खुद के दम पर जीत दिलाई है. 11 मैच में रिंकू ने 151.12 की स्ट्राइक रेट से 337 रन बनाएं है, जिसमें दो अर्धशतक भी शामिल है. रिंकू भारतीय टीम के लिए एक अच्छा मध्य-क्रम विकल्प हो सकते हैं.
इसे भी पढ़ें- धनबाद : लोस-विस चुनाव में जनता के सहयोग से एनडीए को धूल चटाएगा जदयू- खीरू महतो
जितेश शर्मा (पंजाब किंग्स)
विकेटकीपर बल्लेबाज जितेश आईपीएल 2023 में पंजाब के लिए फिनिश की भूमिका में नजर आए. जितेश में के हार्ड हिटिंग से खेलने कि छमता से लोगों को उनमें भविष्य का ऋषभ पंत दिखने लगा है. उन्होंने 14 मैच में 23.77 के औसत और 156 के स्ट्राइक-रेट से 309 रन बनाए हैं. वह इस साल की शुरुआत में श्रीलंका और न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज के लिए भारत की टी 20 टीम का हिस्सा थे, लेकिन डेब्यू का मौका नहीं मिला. लेकिन अब जल्दी ही टीम इंडिया का कैप मिल सकता है.
ध्रुव जुरेल (राजस्थान रॉयल्स)
आईपीएल 2023 के शुरूआती मैच में नहीं खेलने के बाद, ध्रुव को टूनार्मेंट के शुरुआती विजेताओं के लिए खेलने का मौका मिला और पंजाब किंग्स के खिलाफ 15 गेंदों में 32 रनों की तूफानी पारी खेलने के बाद से उन्होंने पीछे मुड़कर नहीं देखा. घरेलू क्रिकेट में उत्तर प्रदेश के लिए खेलने वाले युवा खिलाड़ी ने राजस्थान के लिए फिनिशर की भूमिका को शानदार ढंग से निभाया. उन्होंने 13 मैच में 22 की औसत से और 173 की स्ट्राइक-रेट से 152 रन बनाए.