Kiriburu (Shailesh Singh) : लूजर्स क्लब, मेघाहातुबुरु-किरीबुरु प्लेयर्स ग्रूप एवं सेल की मेघाहातुबुरु प्रबंधन के संयुक्त तत्वावधान में 21 मई की रात से 9 वां फ्लड लाईट लोकल क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारम्भ मेघाहातुबुरु खेल मैदान में किया गया. प्रतियोगिता का उद्घाटन बतौर मुख्य अतिथि सेल अस्पताल किरीबुरु की नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. नंदी जेराई एवं थाना प्रभारी फिलमोन लकड़ा ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया. प्रतियोगिता का उद्घाटन मैच ओल्ड इज गोल्ड एवं पुलिस एकादश के बीच खेला गया. पहले बल्लेबाजी करते हुये ओल्ड इज गोल्ड ने 10 ओवर में छह विकेट खोकर 56 रन बनाया. जिसमें सुरेश और अरविन्द ने 12-12 रनों का योगदान दिया. लक्ष्य का पीछा करने उतरी पुलिस एकादश ने एक ओवर शेष रहते जीत दर्ज कर ली. इसमें विपिन ने 29 रन एवं राहुल ने 10 रन का योगदान दिया. जबकि अखिलेश व मानसु ने 2-2 विकेट लिये.
इसे भी पढ़ें :भागलपुर : सीओ पर दाखिल खारिज कराने के नाम पर महिला से दुष्कर्म का आरोप, गिरफ्तार
राइजिंग वारियर्स ने किंगफिसर हिल्टॉप को हराया
दूसरे मुकाबले में राइजिंग वारियर्स ने किंगफिसर हिल्टॉप को 13 रनों से पराजित किया. पहले बल्लेबाजी करते हुये राइजिंग वारियर्स ने 10 ओवर में 75 रन बनाये. जिसमें सुमित और गुलशन ने 20-20 रनों का योगदान दिया व रवि ने 2 विकेट लिये. लक्ष्य का पीछा करने उतरी किंगफिसर हिल्टौप ने 10 ओवर में 62 रन हीं बना सकी. प्रदीप ने 3 विकेट लिये. इस दौरान अजीत कुमार, जीके नायक, अवधेश कुमार, मृत्युंजय कुमार, कुंवर वीरेन्द्र बहादुर, एनके विश्वास, सचिव प्रभात मिंज, अध्यक्ष राहुल कुमार सेन, कन्वेनर कुलदीप सिंह, कोषाध्यक्ष बीरबल गुड़िया, टीम लीडर राजू, जगजीत सिंह गिल, आलम अंसारी, अरविन्द लाल, नागेश झा, फैज अहमद, शशीकांत झा, सहनाज, राज नारायण शर्मा, विजय कुमार, शैलेश बारी, प्रवीण केरकेट्टा, संजू हेस्सा आदि लोग मौजूद थे.
इसे भी पढ़ें :आदित्यपुर : सीतारामपुर जलाशय का जलस्तर पहुंचा 12 फीट, सितंबर 2023 तक जलापूर्ति संभव