Ranchi : कोरोना के बढ़ते मामलों के मद्देनजर झारखंड सरकार ने 13 मई से स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह को 27 मई की सुबह 6 बजे तक बढ़ा दिया है. इस बार सख्ती भी बढ़ाई जा रही है. यह सख्ती 16 मई से लागू होगी. राजधानी रांची में स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह की पाबंदियों का सख्ती से अनुपालन कराने के लिए एसएसपी सुरेंद्र कुमार झा ने शनिवार की शाम पुलिस लाइन में जिले सभी डीएसपी, थाना प्रभारी, ट्रैफिक थाना प्रभारी को ब्रीफ दिया और लॉकडाउन का सख्ती से अनुपालन कराने का निर्देश दिए.
16 मई से बरती जाएगी कड़ाई
स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह की अवधि बढ़ाये जाने के बाद 16 मई से कड़ाई बरती जाएगी. प्रशासन की ओर से इसकी तैयारी कर ली गयी है. रांची जिला के सभी 92 चेकिंग प्वाइंट पर तीन शिफ्ट में जवान और पुलिस पदाधिकारियों की तैनाती होगी. इस दौरान जिला से बाहर आने-जाने वाले निजी वाहन सवारों के पास यदि ई-पास नहीं होगाा या फिर बाहर से आनेवाले यदि सही वजह नहीं बताएंगे, तो उन पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी. पास नहीं रहने पर उन्हें जिले से बाहर जाने से रोका जा सकता है.
16 मई की सुबह से ई-पास व्यवस्था लागू
16 मई की सुबह छह बजे से ई-पास को अनिवार्य कर दिया गया है. लॉकडाउन में ई-पास जारी करने के लिए दो अलग-अलग लिंक जारी किए गए हैं. लिंक पर आवेदन देकर ई-पास हासिल किया जा सकता है. यदि आप राज्य के बाहर जाते हैं तो पास की आवश्यकता नहीं है, लेकिन आने के लिए www.jharkhandtravel.nic.in पर जाकर अनुमति लेनी होगी. पास के बाद आपको कोरोना निगेटिव का प्रमाण पत्र दिखाना होगा तथा सात दिनों के क्वारंटीन में रहना होगा. अंतरराज्यीय व अंतर जिला बसों का परिचालन बंद रहेगा. वहीं यदि आप राज्य के अंदर यात्रा करते हैं तो epassjharkhandtravel.nic.in पर जाकर पास लेना होगा.