Ranchi : झारखंड रेशम तकनीक प्रशिक्षण संस्थान चाईबासा में एक साल के प्रशिक्षण के लिए नामांकन प्रक्रिया शुरू हो गयी है. कुल 60 सीटों पर नामांकन किया जायेगा. जिनमें सेरीकल्चर के लिए 40, रेशम बुनाई के लिए 10 और रेशम रंगाई व छपाई के 10 सीट शामिल हैं. प्रशिक्षण की अवधि एक साल की होगी. अभ्यर्थियों की उम्र 18 वर्ष से 25 वर्ष के बीच होनी चाहिए. (पढ़ें, लातेहार : दो लाख के इनामी JJMP के एरिया कमांडर रघुनाथ सिंह ने किया सरेंडर)
28 और 29 जून को होगा इंटरव्यू
बता दें कि झारखंड रेशम तकनीक प्रशिक्षण संस्थान अभ्यर्थियों को नि: शुल्क प्रशिक्षण देगा. इसके अलावा सरकार की स्वीकृति के बाद उपस्थिति के आधार पर प्रशिक्षण अवधि में 1000 रूपये प्रति माह छात्रवृत्ति भी दी जायेगी. इस प्रशिक्षण के लिए आवेदन देने वाले अभ्यर्थियों का इंटरव्यू 28 और 29 जून को झारखंड रेशम तकनीकी विकास संस्थान चाईबासा के ऑफिस में लिया जायेगा. सेरीकल्चर के लिए 28 जून को इंटरव्यू होगा. जबकि रेशम बुनाई और रेशम रंगाई-छपाई के लिए 29 जून को अभ्यर्थियों का इंटरव्यू होगा.
इसे भी पढ़ें : BREAKING : रांची के धुर्वा में पूर्व विधायक के घर पर ईडी की छापेमारी
[wpse_comments_template]