Ranchi : मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने वित्तीय वर्ष 2021-22 में मुख्यमंत्री विशेष छात्रवृति योजना के लिए 10 करोड़ रुपए के स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग के प्रस्ताव को स्वीकृति दे दी है. वित्तीय वर्ष 2020-21 से राज्य सरकार द्वारा मुख्यमंत्री विशेष छात्रवृति योजना आरंभ की गई है, जो सिर्फ उन छात्र-छात्राओं को आच्छादित करती है, जिन्हें वर्तमान में मौजूद किसी भी अन्य योजना से किसी भी प्रकार की छात्रवृत्ति नहीं मिलती है. इस योजना के तहत विद्यार्थियों को दस माह के लिए छात्रवृति प्रदान की जाती है. इसमें कक्षा 1- 4 तक के लिए 50 रुपए प्रतिमाह (कुल पांच सौ रुपए), कक्षा 5 -6 के लिए 100 रुपए प्रतिमाह ( कुल एक हजार रुपए) और कक्षा 7-8 के लिए 150 रुपए ( पंद्रह सौ रुपए सालाना) विद्यार्थियों को दी जाती है.
झारखंड सरकार द्वारा 2020-21 बजट सत्र में घोषणा की गई थी. इस योजना के तहत झारखंड राज्य के सभी वर्ग के विद्यार्थीयों को, जो कक्षा 1 से कक्षा 8 तक में पढ़ाई कर रहे हैं. उन्हें प्रतिवर्ष छात्रवृति दी जाएगी. छात्रवृति की राशि कक्षा के अनुसार कम और अधिक प्रदान की जाएगी. पहले योजना के तहत सामान्य वर्ग के विद्यार्थियों को स्कॉलरशिप नहीं मिलती थी, लेकिन अब राज्य सरकार ने सभी वर्ग के स्टूडेंट को छात्रवृति देने का ऐलान किया है.
मुख्यमंत्री विशेष छात्रवृति योजना के तहत मिलने वाली राशि
- कक्षा प्रति वर्ष मिलने वाली राशि
- एक से चार तक 500 रु
- पांच और छह 1000 रु
- सात से दस तक 1500 रु