Jamshedpur (Sunil Pandey) : गोविंदपुर के सामुटोला खैरबनी में स्थापित होने वाले कचरा प्लांट एवं मनपीटा में हेवी मोटर व्हीकल ट्रेनिंग सेंटर की स्थापना का माझी परगना महाल ने पूरजोर विरोध किया. दोनों परियोजनाओं के अलावे सरकार की तीन अन्य परियोजनाओं को लेकर मांझी परगना महाल ने जनांदोलन करने का निर्णय लिया. इस संबंध में सोमवार को माझी परगना महाल के देश परगना बैजू मुर्मू, तोरप परगना हरिपदों मुर्मू, तोरप परानिक लेदेम किस्कू, खैरबनी के मांझी बाबा भगमत माझी, खैरवनी सामुटोला के हातु मुंडा दिकू मेलगाडी एवं मनपीटा ग्राम प्रधान रामचरण कर्मकार ने संयुक्त रुप से प्रेस वार्ता करके विरोध की जानकारी दी. बैजू मुर्मू ने बताया कि सरकार जो भी परियोजना लेकर आती है. वह जबरन लागू करना चाहती है. जिसका विरोध किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि शहरी क्षेत्र की परियोजना को ग्रामीण क्षेत्र में स्थापित करना संविधान एवं नियम संगत नहीं है. कई ग्रामीण रैयत इसकी जद में आएंगे. जिससे उनकी खेती-बारी के साथ-साथ रहन-सहन प्रभावित होगी. उन्होंने कहा कि मांझी परगना महाल ने उक्त परियोजनाओं के लागू किए जाने का कड़ा विरोध का निर्णय लिया है.
इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर : दो युवक कुरियर ऑफिस में घुसे, हथियार दिखा 29 हजार लूटे
ग्रामसभा की नहीं ली मंजूरी- रामचरण कर्मकार
मनपीटा के ग्राम प्रधान रामचरण कर्मकार ने बताया कि गांव में हेवी मोटर व्हीकल ट्रेनिंग सेंटर स्थापित करने के लिए ग्राम सभा की वगैर सहमति के भूमि की मापी की गई. मापी का जब विरोध किया गया तो सरकार के प्रतिनिधियों ने ग्रामीणों के साथ दुर्व्यवहार किया. उन्होंने कहा कि विरोध का विभिन्न ग्रामसभा के माझी बाबा एवं सामाजिक कार्यकर्ता के द्वारा बिष्टुपुर के सी. एच. एरिया, निर्मल गेस्ट हाउस में संवादाता सम्मेलन आयोजित किया गया।मनपीटा ग्राम एक राजस्व ग्राम है जहां पर जिला प्रशासन द्वारा बगैर ग्रामसभा के गांव की गोचर भूमि, देवभूमि, जाहेरा, सरना और रैयती भूमि की न सिर्फ नापी की गयी है बल्कि गाँव की सहमति के वगैर परिवहन विभाग को हस्तांतरण करने की प्रक्रिया शुरू किया जा रहा है. उसी तरह खैरबनी सामुटोला में कचड़ा प्लांट का निर्माण के लिए भी ग्राम सभा के वगैर सहमति और परामर्श के प्रशासनिक कार्रवाई की जा रही है. यह आदिवासी मूलवासी समाज को प्रताड़ित करने के समान है. प्रेस वार्ता में कपूर बागी, डेमका सोय, सोमनाथ पाड़या, एचसी मुर्मू, दीपक रंजीत, कृष्णा लोहरा समेत कई गांव के ग्राम प्रधान मौजूद थे.
इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर : आठ सूत्री मांगों के समर्थन में जिले के पीडीएस दुकानदारों ने डीसी ऑफिस के समक्ष दिया धरना