Dhanbad : जिले के बैंकमोड़ थाना क्षेत्र में लाला खान की हत्या मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने हत्या में इस्तेमाल रिवाल्वर भी बरामद किया है.
12 मई को गोली मारकर की गई थी हत्या
बता दें कि 12 मई को वासेपुर में दिनदहाड़े गोली मारकर जमीन कारोबारी लाला खान की हत्या कर दी गयी थी. बाइक सवार अपराधियों ने जमीन कारोबारी लाला खान को गोली मार दी थी. जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गयी थी. हत्या के बाद अपराधी फरार हो गए थे. . जिसके बाद अपराधी रेलवे लाइन के किनारे हत्या कांड में प्रयोग किये गए बाइक को छोड़कर फरार हो गए थे. पुलिस बाइक को जब्त कर हत्याकांड में शामिल अपराधियो की तलाश में जुट गई थी.
प्रेमचंद महतो के घर से पुलिस ने रिवाल्वर किया बरामद
बैंकमोड़ थाना काण्ड संख्या 114/2021, दिनांक-13 05.2024 घारा 302/386,/387,/34,/120बी0 भा०द0वि0 एवं 27 आर्म्स एक्ट के अन्तर्गत प्राथमिकी दर्ज की गई थी. इस घटना में शामिल एक अपराधी पूनन पासवान को पुलिस ने केन्दुआडीह के नीमतल्ला से गिरफ्तारी किया है. 17 मई को गिरफ्तार किया गया. जिसके बयान के आधार पर लोयाबाद थाना अन्तर्गत एकड़ा बस्ती के डिस्को उर्फ प्रेमचंद महतो के घर से एक रिवॉल्वर के बरामद किया है. जबकि प्रेमचंद महतो अपने घर से फरार था. गिरफ्तार अपराधी द्वारा पूछताछ से कई महत्वपूर्ण जानकारी पुलिस को मिली है. जिसके आधार पर पुलिस आगे की कार्रवाई और छापेमारी कर रही है.
गिरफ्तार अपराधी विक्की गैंग के लिए काम करता था
गिरफ्तार अपराधी ने पूछताछ के दौरान सिटी एसपी आर रामकुमार और एसएसपी असीम विक्रांत मिंज के समक्ष कई राज उगले हैं. उन लोगों के नाम बतायें जो इस हत्याकांड में शामिल हो सकते है. पुलिस की टीम ने युवक द्वारा बताये लोगों के लिए सोमवार की देर रात तक वासेपुर पांडरपाला, केंदुआ, गोविंदपुर, बाघमारा तेतुलमारी, कतरास के साथ कई कोलियरी क्षेत्रों के इलाकों में छापेमारी की. लेकिन कोई हाथ नहीं लगा. सभी अपने ठिकाने से फरार हैं. वही नामजद आरोपियों का मोबाइल भी बंद आ रहा है. हत्या में शामिल शूटर का भी पता लगाया जा रहा है. अमन सिंह का इस हत्या से तार जुड़े है कि नहीं इसको लेकर पुलिस जांच कर रही है. पूनम पासवान कुख्यात अपराधी विक्की के गैंग में काम करता था. विक्की अभी जेल में बंद है.