Chakradharpur (Shambhu Kumar) : चक्रधरपुर रेल मंडल के चक्रधरपुर व बड़ाबाम्बो रेलवे स्टेशन के बीच डाउन लाइन पर मंगलवार की देर रात चक्रधरपुर पुलिस ने एक युवक का शव बरामद किया. बताया जाता है कि चक्रधरपुर के परिया गांव से कुछ दूरी पर रेलवे ट्रैक पर एक युवक के शव होने की सूचना मंगलवार देर रात पुलिस को मिली थी.
इसे भी पढ़ें : चाईबासा : पूर्व विधायक पुतकर हेम्ब्रम का निधन, अंतिम संस्कार आज
इसके बाद चक्रधरपुर थाना पुलिस के अधिकारियों व जवानों ने वहां पहुंचकर शव को बरामद किया. थाना के अधिकारियों ने बताया कि संभवतः किसी ट्रेन की चपेट में आने से युवक की मौत हुई है. युवक के दोनों पैर ट्रेन से कट गए हैं. साथ ही उसके सिर व शरीर के अन्य हिस्सों में भी गंभीर चोटें हैं. युवक के शव के बगल से पानी का बोतल और खाने-पीने के समान भी मिले हैं. हालांकि शव की पहचान नहीं हो सकी है. पुलिस शव की पहचान कराने में जुटी हुई है.
[wpse_comments_template]