Manoharpur (Ajay Singh) : चिड़िया ओपी पुलिस स्क्रैप चोरी करने के मामले में मुख्य अभियुक्त को गिरफ्तार किया है. अभियुक्त रामकुमार गुप्ता गुवा का रहने वाला है. उसे शुक्रवार को जेल भेज दिया गया है. विदित हो कि यह घटना स्क्रैप चोरी के मामले से जुड़ा हुआ है.
इसे भी पढ़ें : धनबाद : हिल कॉलोनी में शीतला मंदिर की पहली वर्षगांठ पर निकली कलशयात्रा
विगत दिन चिड़िया पुलिस ने चिड़िया माइंस से स्क्रैप चोरी में प्रयुक्त घटनास्थल से एक टाटा पिकअप गाड़ी, एक मोबाइल और गैस कटर बरामद किया था. थाना प्रभारी देवसाईं भगत ने बताया कि इस मामले में मुख्य अभियुक्त रामकुमार गुप्ता ने स्क्रैप चीरी करने में पुलिस के समक्ष अपनी संलिप्तता स्वीकार की है.
[wpse_comments_template]