Search

चतरा : टीएसपीसी का उग्रवादी गिरफ्तार

Tandwa (Chatra) : टंडवा थाना क्षेत्र के फुलवरिया स्थित कढ़नी नदी पर निर्माणाधीन रेलवे पुल पर 31 मई को मारपीट और गोलीबारी की घटना में संलिप्त टीएसपीसी के एक और सदस्य को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया. गिरफ्तार नक्सली टंडवा के मारंगलोईया टोला बड़कीतरी निवासी गणपत गंझू उर्फ सरपंच (23 वर्ष) पिता : विशुन गंझू है. गोलीबारी एवं मजदूरों के साथ मारपीट किए जाने एवं कार्यस्थल पर पोकलेन जलाने के मामले में टंडवा पुलिस पूर्व में तीन नक्सलियों को जेल भेज चुकी है. इस संदर्भ में टंडवा थाना कांड संख्या : 105/2023 दर्ज की गई है. छापामारी दल में शामिल पुलिस पदाधिकारियों में टंडवा पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी विजय कुमार सिंह, पिपरवार थाना प्रभारी गोविंद कुमार, पुलिस अवर निरीक्षक अशोक कुमार, भोलानाथ दास, अभिनव आनंद समेत टंडवा थाना के रिजर्व गार्ड और सैट के सशस्त्र बल के जवान शामिल थे. इसे भी पढ़ें : विकास">https://lagatar.in/a-village-in-ichak-of-hazaribagh-is-far-away-from-development-no-road-no-electricity-thirst-is-quenched-by-chuan/">विकास

से कोसों दूर है हजारीबाग के इचाक का एक गांव, न सड़क, न बिजली, चुआं से बुझती है प्यास  
[wpse_comments_template]
Follow us on WhatsApp