Musabani (Sanat Kumar Pani) : विगत दिनों सांसद विद्युत वरण महतो पर कांग्रेस द्वारा लगाए गये आरोपों पर भाजपा ने पलटवार किया है. सांसद प्रतिनिधि जयंत घोष ने विगत शुक्रवार को पार्टी कार्यालय में प्रेस वार्ता की. जयंत घोष ने कांग्रेस के आरोपों का जवाब देते हुए सांसद के उपलब्धियों को गिनाया. उन्होंने कहा कि सांसद के प्रयास से ही घाटशिला स्टेशन में पुरुषोत्तम और जनशताब्दी एक्सप्रेस का ठहराव संभव हुआ जिसकी मांग स्थानीय जनता कई वर्षो से कर रही थी. घाटशिला के काशीदा में अंडरपास का निर्माण कराया गया जिससे लोगों को जाम से मुक्ति मिली. कई पैसेंजर ट्रेन शुरू कराए गए.
इसे भी पढ़ें :चक्रधरपुर : नियोजन नीति को रद्द करने की मांग को लेकर छात्रों ने बाजार व दुकानें कराई बंद
खदानों को चालू कराने की दिशा में ठोस पहल किया – जयंत
कॉपर खदानों के संबंध में उन्होंने कहा कि वर्ष 2014 में जब चुनाव जीतकर विद्युतवरण महतो सांसद बने थे तब केंदाडीह और राखा कॉपर माइंस बंद था. खदानों में सिर्फ डी वाटरिंग का काम चलता था. सांसद ने तत्कालीन राज्य एवं केन्द्र सरकार के संबंधित मंत्री से लेकर विभागीय पदाधिकारियों से मुलाकात कर खदानों को चालू कराने की दिशा में ठोस पहल किया है. राखाकॉपर माइंस के लीज रिन्यूअल का मामला झारखंड सरकार के पास लंबित है. राज्य में कांग्रेसियों की सरकार है. ऐसे में कांग्रेसी नेताओं को चाहिए की अपनी सरकार से बोलकर लंबित लीज रिन्यूअल को जल्द क्लियर कराए, जिससे माइंस दोबारा चालू हो सके. सांसद प्रतिनिधि ने बताया कि सांसद ने स्टेशनों के सौंदर्यीकरण कार्य युद्धस्तर पर कराया है. इसके लिए सांसद को दोषी ठहराना कांग्रेसियों की ओछी राजनीति का प्रमाण है. प्रेस वार्ता में भीम बाहादुर लामा, शिबू भगत, अशोक पासवान, किशन थापा, सागर थापा, अजय पांडे आदि उपस्थित थे.
इसे भी पढ़ें :पोटका : खाई में गिरा पत्थरों से लदा डंपर, चालक की मौत
[wpse_comments_template]