Simdega : भाजपा नेता श्रद्धानन्द बेसरा ने केरसई प्रखंड के करैगुड़ा, करमटोली बीच बस्ती, स्कूल बस्ती, डोमरा बांध, अम्बा डिपा सहित आधा दर्जन गांवों का दौरा किया. उन्होंने आम जनता की समस्याओं को जाना. भाजपा नेताओं ने देखा कि अभी भी गांवों में पानी और बिजली की व्यवस्था नहीं है. 2 किलोमीटर दूर झरिया गुफा के जल स्रोत से पानी ला कर ग्रामीण अपना जीवन यापन करते हैं. करम टोली में एक जल मीनार लगा हुआ है पर वो काम नहीं कर रहा है. हर घर जल नल योजना भी यहां फेल है. प्रधानमंत्री की महत्वकांक्षी योजना घर घर नल योजना और उज्ज्वला योजना का लाभ भी यहां के ग्रामीणों को नहीं मिल पा रहा है.
इसे भी पढ़ें :चाईबासाः नक्सलियों की साजिश नाकाम, सुरक्षाबलों ने IED किया बरामद
भाजपा नेता ने डीसी को लिखा पत्र
भाजपा नेता श्रद्धानंद बेसरा ने उपायुक्त का ध्यान ग्रामीणों की समस्याओं की ओर आकृष्ट कराया. पत्र लिखकर इन सभी समस्याओं की समाधान की मांग की. मौके पर केरसई मंडल अध्यक्ष मानकीलाल सहित कई भाजपा कार्यकर्ता मौजूद थे.
दूसरी खबर
रक्तदान करने वालों को एसपी ने किया सम्मानित
Simdega : तेली छात्रावास, हरिजन टोली में विश्व रक्तदाता दिवस के अवसर पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. मौके पर पुलिस अधीक्षक सौरभ कुमार और उप विकास आयुक्त अरूण वाल्टर सांगा मौजूद थे. दीपक कुमार गुप्ता, सत्यनारायण मेहर, मनोज कुमार, सिकंदर साहु, मनीष कुमार, अशोक महतो, रामविलास राणा, नितेश कुमार, रवि वर्मा, रन्थू साहु, हितेंद्र कुमार, सुभाष कुमार, जगरनाथ साहु और एक महिला रक्तदाता पुष्पा साहु ने रक्तदान किया. सभी ने मिलकर कुल 14 यूनिट रक्त दिये. एसपी ने रक्तदाताओं को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया.
इसे भी पढ़ें :नीट यूजी का रिजल्ट जारी, प्रभंजन और बोरा ने किया टॉप, 56 फीसदी विद्यार्थी पास हुए
कार्यक्रम को सफल बनाने में इन्होंने निभाई प्रमुख भूमिका
कार्यक्रम को सफल बनाने में सीता देवी, तुलसी देवी, इन्दुमति देवी सहित राम कैलाश राम, रन्थू साहु, नरेश अग्रवाल, कुंवर गोप, खुबैब शाहिद, विकास साहु और जिला पिछड़ा वर्ग संघर्ष समिति, सिमडेगा के बहुत सारे सदस्यों की अहम भूमिका रही.
तीसरी खबर
“खुशहाल बचपन अभियान” कार्यक्रम की शुरूआत
Simdega : सिमडेगा एक आकांक्षी जिला है और विगत एक वर्ष से पीरामल फाउंडेशन, नीति आयोग एवम् जिला प्रशासन के सहयोग से आकांक्षी जिला कार्यक्रम कर रही है. इसी कड़ी में जिला समाज कल्याण विभाग के सहयोग से आकांक्षी प्रखण्ड बांसजोर से “खुशहाल बचपन अभियान” कार्यक्रम की शुरूआत की गई. मौके पर एक दिवसीय क्षमतावर्धन कार्यशाला का आयोजन किया गया. अभियान के तहत जिले के दो प्रखंडों बांसजोर और कोलेबिरा के सौ आंगनबाड़ी केंद्रों पर प्रथम चरण में यह कार्यक्रम चलाया जायेगा. इसके तहत बांसजोर प्रखण्ड के सीडीपीओ, लेडी सुपरवाइजर एवम् आंगनबाड़ी सेविकाओं का क्षमतावर्धन के लिए कार्यशाला का आयोजन किया गया. बुधवार को कोलेबिरा प्रखण्ड के सीडीपीओ, लेडी सुपरवाइजर एवम् चयनित 72 आंगनबाड़ी सेविकाओं को प्रशिक्षण दिया जाएगा. उक्त बातें कार्यक्रम के उद्घाटन के दौरान पीरामल फाऊंडेशन की जिला कार्यक्रम प्रबंधक ने कही.
बच्चों के सर्वांगीण विकास पर जोर
मौके पर पीरामल फाउन्डेशन के जिला कार्यक्रम प्रबन्धक दीपशिखा कुमारी ने बताया कि खुशहाल बचपन अभियान राज्य के पांच आकांक्षी जिलों में चलाया जा रहा है, जिसमे सिमडेगा भी एक जिला है. इस अभियान का मुख्य उद्देश्य आंगनवाड़ी केंद्रों पर पढ़ रहे छः साल तक के बच्चों का सर्वांगीण विकास करना है. यह बच्चों के समग्र विकास को सुनिश्चित करने की एक पहल है.