Jamshedpur (Rohit Kumar) : साकची थाना अंतर्गत हाथी घोड़ा मंदिर के पास बागबेड़ा निवासी नंदू गगराई से बाइक लूट के मामले में पुलिस ने सोनारी धोबी लाइन निवासी हिमांशु मिश्रा उर्फ पुतु मिश्रा को गिरफ्तार किया है. हिमांशु की निशानदेही पर पुलिस ने लूटी हुई बाइक भी बरामद की है. वहीं पुलिस घटना में शामिल हिमांशु के साथी की तलाश के लिए छापेमारी कर रही है. हिमांशु के साथी के पास ही नंदू का मोबाइल है. हिमांशु पूर्व में भी कई मामलों में जेल जा चुका है.
इसे भी पढ़ें : बिहार में विधायकों को अब मिलेंगे सालाना 4 करोड़
हाथीघोड़ा मंदिर के पास चाकू दिखाकर लूट ली थी बाइक
बता दें कि 27 मई को हाथीघोडा मंदिर के पास बागबेड़ा निवासी नंदू गगराई से चाकू का भय दिखाकर बाइक और मोबाइल की लूट कर ली गई थी. घटना के दूसरे दिन नंदू ने साकची थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई थी. अनुसंधान के क्रम में पुलिस ने हिमांशु को गिरफ्तार किया है.