Chaibasa (Sukesh kumar) : झारखंड राज्य क्रिकेट संघ के तत्वावधान में पश्चिमी सिंहभूम जिला क्रिकेट संघ द्वारा आयोजित अंतर संस्थानिक टी-20 प्रतियोगिता के अंतर्गत मंगलवार को खेले गए ग्रुप-सी के अंतिम लीग मैच में रुंगटा माइंस ने मिश्रीलाल जैन ग्रुप को पराजित कर पूरे चार अंक हासिल किए. चाईबासा के बिरसा मुंडा क्रिकेट स्टेडियम मैदान पर खेले गए पहले मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए मिश्रीलाल जैन ग्रुप की टीम ने निर्धारित 17 ओवर में आठ विकेट खोकर 135 रन बनाए. मध्यमक्रम के बल्लेबाज तन्मय तंतुबाई ने तीन चौकों एवं चार छक्कों की सहायता से सर्वाधिक 42 रन बनाए और अंत तक नाबाद रहे. अन्य बल्लेबाजों में हिमांशु गुप्ता ने पांच चौकों एवं एक छक्का की मदद से 32 रन, अभिषेक अग्रवाल ने 19 रन एवं प्रज्जवल झा ने 12 रनों का योगदान दिया.
इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर : टाटा स्टील में लोहा चोरी करते पकड़ाया
यशस्वी गौतम ने 25 रन देकर 4 विकेट झटके
रुंगटा माइंस की ओर से वामहस्त स्पिनर यशस्वी गौतम ने 25 रन देकर चार विकेट अपने नाम किए. अभिषेक कच्छप, आयुष पाल, अजित कुमार सिंह एवं सत्यम सिंह को एक-एक सफलता हाथ लगी. जीत के लिए निर्धारित लक्ष्य को रुंगटा माइंस के बल्लेबाजों ने 14.5 ओवर में ही प्राप्त कर लिया. हालांकि इस प्रयास में उनके सात बल्लेबाज पवेलियन लौट गए. कप्तान अनुराग संजय पूर्ति ने दो चौकों एवं तीन छक्कों की सहायता से सर्वाधिक 32 रन बनाए जबकि अरविंद कुमार दो चौकों एवं तीन छक्कों की मदद से 29 रन बनाकर नाबाद रहे. अन्य बल्लेबाजों में आयुष पाल ने एक चौका एवं दो छक्कों की सहायता से 20 रन, उद्घाटक बल्लेबाज साकेत कुमार सिंह ने दो चौकों की मदद से 15 रन एवं अजित कुमार सिंह ने एक चौका एवं एक छक्का की मदद से 11 नाबाद रन बनाकर टीम के जीत में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई.
इसे भी पढ़ें : चक्रवाती तूफान बिपरजॉय : महाराष्ट्र से गुजरात तक तबाही का अलर्ट
पहले बल्लेबाजी करते हुए सेरसा की टीम ने 20 ओवर में 160 रनों बनाए
मिश्रीलाल जैन ग्रुप की ओर से गेंदबाजी करते हुए आयुष कुमार साहू ने 16 रन देकर तीन विकेट तथा अभिषेक अग्रवाल ने 29 रन देकर दो विकेट चटकाए. गौरव सिंह एवं महेश दास को एक-एक विकेट मिला. दोपहर 1.30 बजे आरएसबी ट्रांसमिसन एवं सेरसा चक्रधरपुर के बीच खेला गया. दूसरा मैच बारिश के भेंट चढ़ गया. दोनों ही टीमों के लिए करो या मरो वाले इस मैच में टॉस आरएसबी ट्रांसमिसन के कप्तान ने जीता तथा सेरसा को पहले बल्लेबाजी का न्यौता दिया. पहले बल्लेबाजी करते हुए सेरसा चक्रधरपुर की टीम ने निर्धारित 20 ओवर में आठ विकेट खोकर 160 रनों का स्कोर खड़ा किया. हालांकि सेरसा चक्रधरपुर के दो विकेट मात्र 19 रन के स्कोर पर ही गिर गए थे. लेकिन तीसरे विकेट के लिए हर्ष राणा एवं अमित दास ने 98 रनों की साझेदारी निभाकर टीम को संकट से उबारा. हर्ष राणा ने पांच चौकों एवं पांच छक्कों की मदद से 68 रनों की बेहतरीन पारी खेली. जबकि अमित दास चार चौकों एवं एक छक्का की मदद से 41 रन बनाकर दुर्भाग्यपूर्ण तरीके से रन आउट हुए.
इसे भी पढ़ें : चाईबासाः नक्सलियों की साजिश नाकाम, सुरक्षाबलों ने IED किया बरामद
जुनैद अशरफ ने 18 रन देकर तीन विकेट हासिल किए
हिमांशु शर्मा ने 15, नित्यानंद ने 11 एवं विशाल कमल ने 10 रनों का योगदान देकर टीम के स्कोर को सम्मानजनक स्थिति में पहुंचाया. आरएसबी की ओर से जुनैद अशरफ ने किफायती गेंदबाजी करते हुए मात्र 18 रन देकर तीन विकेट अपने नाम किए. विवेक कुमार को दो विकेट तथा अजय सोनु टी को एक विकेट प्राप्त हुआ. जीत के लिए आरएसबी ट्रांसमिशन को 20 ओवर में 161 रन बनाने थे. लेकिन बारिश के कारण दूसरी पारी प्रारंभ ही नहीं हो पाई और प्रतियोगिता के नियमों के अनुसार दोनों टीमों के बीच बराबर-बराबर अंक बांट दिए गए. इस प्रकार मैच पूरा न होने का खामियाजा सेरसा चक्रधरपुर को उठाना पड़ा क्योंकि लीग मैच की समाप्ति के बाद आरएसबी के साथ बराबर (10 अंक) होने के बावजूद बेहतर रन रेट के आधार पर आरएसबी ट्रांसमिशन को सुपर डिवीजन में खेलने का टिकट मिल गया.