LagatarDesk : गुरुवार को शेयर बाजार की शुरुआत गिरावट के साथ हुई है. सेंसेक्स और निफ्टी दोनों इंडेक्स लाल निशान पर कारोबार कर रहे हैं. बुधवार को सेंसेक्स 41.87 अंकों की गिरावट के साथ 49,860.77 के स्तर पर खुला. वहीं, निफ्टी भी 54.25 अंक टूटकर 14,975 के स्तर पर खुला. हालांकि थोड़े देर बाद ही सेंसेक्स 68 अंकों की तेजी के साथ 49,971 के स्तर पर कारोबार कर रहा है. वहीं निफ्टी 24 अंक टूटकर 15,003 के स्तर पर कारोबार कर रहा है.
मेटल, फार्मा और रियल्टी सेक्टर में बिकवाली
इस हफ्ते के पहले दो दिनों तक लगातार शेयर बाजार में अच्छी तेजी देखने को मिली थी. सेंसेक्स करीब 850 अंक मजबूत हुआ था. आज के कारोबार में मेटल शेयरों में भारी बिकवाली देखने को मिल रही है. वहीं फार्मा और रियल्टी सेक्टर में भी गिरावट देखी जा रही है. वहीं दूसरी ओर बैंक, फाइनेंशियल और ऑटो शेयरों में खरीदारी देखने को मिल रही है.
बीएसई में लिस्टेड टाइटन कंपनी के शेयरों में उछाल
बीएसई सेंसेक्स में लिस्टेड टाइटन कंपनी के शेयरों में सबसे अधिक तेजी देखने को मिल रही है. टाइटन के शेयरों में करीब 2 फीसदी का उछाल है. इसके अलावा एशियन पेंट, इंफोसिस, महिंद्रा एंड महिंद्रा, अल्ट्राटेक सीमेंट, LT, ICICI बैंक और मारुति के शेयरों में बढ़त है. वहीं दूसरी ओर एचडीएफसी, भारती एयरटेल, नेस्ले और कोटक बैंक, ओएनजीसी, सनफार्मा और एक्सिस बैंक के शेयरों में गिरावट देखी जा रही है.
आज के टॉप गेनर और टॉप लूजर्स
आज के कारोबार में 30 शेयरों वाले सेंसेक्स के 21 शेयर लाल निशान पर हैं. जबकि केवल 9 शेयर हरे निशान पर कारोबार कर रहे हैं. टाइटन, M&M, LT, ICICI बैंक, एशियन पेंट्स और इंफोसिस आज के टॉप गेनर की लिस्ट में शामिल हैं. वहीं ONGC, सनफार्मा, पावरग्रिड, एक्सिस बैंक, बजाज फाइनेंस, एयरटेल, नेस्ले इंडिया और एचसीएल टेक टॉप लूजर्स की लिस्ट में शामिल हैं.