गोहाल पॉलिटेक्निक कॉलेज ग्रामीणों की त्याग से बना- अमित कुमार यादव
Koderma : जयनगर प्रखंड के गोहाल में राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज का बरकठ्ठा विधायक अमित कुमार यादव ने फीता काटकर उद्घाटन किया. कार्यक्रम की अध्यक्षता परसाबाद मंडल भाजपा अध्यक्ष शशि भूषण चौधरी जबकि संचालन पूर्व भाजपा अध्यक्ष विजय राणा ने किया. मौके पर विधायक अमित कुमार यादव ने कहा कि इस कॉलेज के उद्घाटन हो जाने से क्षेत्र के लोग इंजीनियर बन सकेंगे. पहले लोगों को सपना होता था कि हमारे घर के बच्चे इंजीनियर बनें. परंतु पैसे के अभाव में उनका सपना अधूरा रह जाता था. इस कॉलेज के उद्घाटन हो जाने से बहुत कम लागत में लोग इंजीनियर बनने का सपना पूरा कर पाएंगे. पूर्व विधायक को आड़े हाथों लेते हुए उन्होंने कहा कि कई लोग विकास के नाम पर ढिंढोरा पीटने का काम कर रहे हैं. यह राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज गोहाल के ग्रामीणों की त्याग तपस्या से बना है, जो अपनी जमीन दिए और तब पॉलिटेक्निक कॉलेज बनकर तैयार है.
इसे भी पढ़ें :झारखंडः 34 कृषि अफसरों का तबादला, कईयों को अतिरिक्त प्रभार
मौके पर ये रहे मौजूद
कार्यक्रम को जिला परिषद सदस्य केदारनाथ यादव, मुखिया संघ के अध्यक्ष गणपत यादव, भाजपा जिला उपाध्यक्ष जयप्रकाश राम, विधायक प्रतिनिधि रामजी यादव, सांसद प्रतिनिधि कविता कुमारी, बिंदेश्वरी प्रसाद बिहारी, वीरेंद्र कुमार, पंसस प्रतिनिधि मनोज दास, जयप्रकाश नारायण सिंह सहित कई लोगों ने संबोधित किया. मौके पर समाजसेवी विरेंद्र यादव, मुखिया आशा देवी, पूर्व मुखिया प्रतिनिधि राजेश पासवान, सेनि शिक्षक सुरेंद्र प्रसाद मोदी, पुनीत यादव, गजेंद्र साव, यमुना यादव, दीपक सिंह, विजय यादव,मनोज चौधरी, मनोज सिंह, महेश रजक, राम सहाय यादव, सीता देवी, सरयु यादव, विकास यादव सहित सैकडों लोग मौजूद थे.
इसे भी पढ़ें :बोकारो : नई शिक्षा नीति से बच्चों पर स्कूल का बोझ होगा कम