New Delhi : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 27 जून को हटिया-पटना समेत पांच वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को ऑनलाइन हरी झंडी दिखा कर देश को सौगात देंगे. इनमें रानी कमलापति-जबलपुर वंदे भारत एक्सप्रेस, खजुराहो-भोपाल-इंदौर वंदे भारत एक्सप्रेस, मडगांव (गोवा)- मुंबई वंदे भारत एक्सप्रेस व धारवाड़-बेंगलुरु वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन भी शामिल हैं. प्रधानमंत्री मंगलवार को भोपाल के रानी कमलापति रेलवे स्टेशन पर आयोजित एक सार्वजनिक कार्यक्रम में इन सभी वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाएंगे.
इन पांच वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन की शुरुआत होगी
1. हटिया- पटना वंदे भारत एक्सप्रेस : हटिया-पटना वंदे भारत एक्सप्रेस झारखंड और बिहार के लिए पहली वंदे भारत होगी. पटना और रांची के बीच कनेक्टिविटी बढ़ाने वाली यह ट्रेन पर्यटकों, छात्रों और व्यापारियों के लिए वरदान साबित होगी. दो स्थानों को जोड़ने वाली वर्तमान सबसे तेज ट्रेन की तुलना में यह लगभग एक घंटे और पच्चीस मिनट की यात्रा का समय बचाने में मदद करेगी.
2. भोपाल-जबलपुर वंदे भारत एक्सप्रेस : रानी कमलापति-जबलपुर वंदे भारत एक्सप्रेस जबलपुर को भोपाल से जोड़ेगी. यह ट्रेन भेराघाट, पचमढ़ी, सतपुड़ा आदि पर्यटन स्थलों को भी जोडेगी. यह ट्रेन इस रूट की मौजूदा सबसे तेज ट्रेन की तुलना में लगभग तीस मिनट अधिक तेज होगी.
3. खजुराहो-भोपाल वंदे भारत एक्सप्रेस : खजुराहो-भोपाल-इंदौर वंदे भारत एक्सप्रेस मालवा (इंदौर) और बुंदेलखंड (खजुराहो) को भोपाल से जोड़ेगी. इससे महाकालेश्वर, मांडू, महेश्वर, खजुराहो, पन्ना जैसे महत्वपूर्ण पर्यटन स्थलों को भी जोड़ा जाएगा. यह ट्रेन इस रूट पर चलने वाली सबसे तेज ट्रेन की तुलना में लगभग दो घंटे तीस मिनट अधिक तेज होगी.
4.गोवा-मुंबई वंदे भारत : मडगांव (गोवा)- मुंबई वंदे भारत एक्सप्रेस गोवा की पहली वंदे भारत एक्सप्रेस होगी. यह मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस और गोवा के मडगांव स्टेशन के बीच चलेगी. दो स्थानों को जोड़ने वाली वर्तमान सबसे तेज ट्रेन की तुलना में यह लगभग एक घंटे की बचत करने में मदद करेगी.
5. धारवाड़- बेंगलुरु वंदे भारत एक्सप्रेस : धारवाड़-बेंगलुरु वंदे भारत एक्सप्रेस कर्नाटक के महत्वपूर्ण शहरों धारवाड़, हुबली और दावणगेरे को राज्य की राजधानी बेंगलुरु से जोड़ेगी. इससे क्षेत्र के पर्यटकों, छात्रों, उद्योगपतियों को अत्यधिक लाभ होगा. यह ट्रेन रूट की मौजूदा सबसे तेज ट्रेन की तुलना में लगभग तीस मिनट तेज होगी.
मंगलवार को छोड़ सप्ताह में छह दिन चलेगी हटिया- पटना वंदे भारत
27 जून को रांची से पटना के लिए वंदे भारत ट्रेन का परिचालन उद्घाटन स्पेशल ट्रेन 02439 के रूप में किया जायेगा. प्रधानमंत्री भोपाल से इस ट्रेन का ऑनलाइन उद्घाटन दिन के 10:30 बजे करेंगे. इसके बाद 28 जून से गाड़ी सं. 22349/22350 पटना-रांची-पटना वंदे भारत ट्रेन का नियमित परिचालन किया जायेगा. यह ट्रेन पटना और रांची से मंगलवार को छोड़कर सप्ताह में छह दिन परिचालित की जायेगी. जानकारी के अनुसार 27 जून को गाड़ी सं. 02439 रांची-पटना वंदे भारत उद्घाटन स्पेशल रांची से 10.30 बजे खुलकर 10.50 बजे मेसरा, 11.45 बजे बरकाकाना, 12.20 बजे चरही, 12.45 बजे हजारीबाग टाउन, 13.20 बजे बरही, 14.08 बजे कोडरमा, 14.50 बजे पहाड़पुर, 15.40 बजे गया, 16.23 बजे जहानाबाद रुकते हुए 17.25 बजे पटना जंक्शन पहुंचेगी.
28 जून से वंदे भारत रांची से शाम 4.15 बजे खुलेगी
वहीं 28 जून से गाड़ी सं. 22349 पटना-रांची वंदे भारत ट्रेन पटना जंक्शन से 7.00 बजे खुलकर 8.25 बजे गया, 9.35 बजे कोडरमा, 10.33 बजे हजारीबाग, 11.35 बजे बरकाकाना, 12.20 बजे मेसरा रुकते हुए 13.00 बजे रांची पहुंचेगी. वापसी में 28 जून से गाड़ी सं. 22350 रांची-पटना वंदे भारत ट्रेन रांची से 16.15 बजे खुलकर 16.35 बजे मेसरा, 17.30 बजे बरकाकाना, 18.30 बजे हजारीबाग, 19.30 बजे कोडरमा, 20.45 बजे गया रुकते हुए 22.05 बजे पटना जंक्शन पहुंचेगी.
पहले दिन एग्जीक्यूटिव क्लास फुल
28 जून को पहले परिचालन के लिए रिजर्वेशन शुरू है. यात्रियों में वंदे भारत को लेकर भारी उत्साह है. टिकटों की बुकिंग शुरू होते ही इसकी एग्जीक्यूटिव क्लास की सीटें फुल हो गईं. ऑनलाइन और टिकट खिड़कियों पर सुबह ही इसकी भारी डिमांड रहीं. लोग पहले दिन इस हाईस्पीड ट्रेन में यात्रा करने को इच्छुक दिखे. रविवार को रात साढ़े नौ बजे तक की बुकिंग स्थिति के अनुसार ट्रेन के एग्जीक्यूटिव क्लास में 28 जून को पटना से रांची जाने के क्रम में 39 बर्थ पर रिजर्वेशन हो चुकी थी. ट्रेन में एग्जीक्यूटिव क्लास में मात्र 40 सीटें हैं. वहीं 28 को ही रांची से पटना आने के क्रम में इस ट्रेन में एग्जीक्यूटिव क्लास में मात्र 12 सीटें खाली बची थीं.
Leave a Reply