झारखंड में तेज आंधी के साथ भारी बारिश की चेतावनी
- खाड़ी में अगले 24 घंटों में बन जाएगा बड़ा चक्रवातीय तूफान
- झारखंड में तेज आंधी के साथ भारी बारिश होने की चेतावनी
- राजधानी समेत राज्य के पूर्वी हिस्सों पर ज्यादा असर
Ranchi: बंगाल की खाड़ी में आये तूफान यास राज्य के कोल्हान और संताल परगना में कहर बरपा सकता है. तूफान का पूरे झारखंड पर प्रभाव पड़ेगा. राजधानी समेत सभी हिस्सों में भारी बारिश होने का अनुमान है. लेकिन राज्य के पूर्वी हिस्सों पर इसका अधिक प्रभाव होगा. इन क्षेत्रों में तेज आंधी के साथ भारी बारिश होने की अलर्ट दी गई है. संभावना व्यक्त की जा रही है कि 26 मई को कोल्हान और 27 मई को संताल परगना के कई हिस्सों में तूफानी बारिश होगी. इलाकों से गुजरने के दौरान हवा की गति 60 से 80 किमी प्रति घंटे तक हो सकती है.जमशेदपुर, सरायकेला-खरसांवा, रांची, साहिबगंज, पाकुड़, जामताड़ा, देवघर, दुमका, धनबाद, बोकारो, गिरिडीह, हजारीबाग, कोडरमा आदि में तूफान के साथ भारी बारिश होने की संभावना है.
इसे भी पढ़ें- श्रेया घोषाल और शिलादित्य के घर आया श्रेयादित्य, सोशल मीडिया पर शेयर की गुड न्यूज
150 से 170 किमी की रफ्तार चलेंगी हवाएं
बंगाल की खाड़ी के मध्य हिस्से से लेकर अंडमान सागर के उत्तरी भागों तक फैला यह तूफान अगले 24 घंटों के दौरान भयानक चक्रवातीय तूफान का रूप ले लेगा. इसके बाद यह तूफान उत्तर-पश्चिमी दिशा की ओर बढ़ते हुए उड़ीसा, पश्चिम बंगाल और बांग्लादेश के तटीय इलाकों से टकराकर आगे बढ़ेगा. मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार यह तटीय इलाकों में तूफान के हवा की रफ्तार 150 से लेकर 170 किमी प्रति घंटे तक हो सकती है. तट से टकराने के बाद यह पश्चिम बंगाल के गांगेय क्षेत्र और झारखंड के कोल्हान और संताल परगना से होकर गुजरेगा. हालांकि तटीय इलाके से टकराने के बाद इसकी हवा की रफ्तार में कुछ कमी आएगी.
कोल्हान और संथाल में भारी बारिश
मौसम वैज्ञानिक अभिषेक आनंद ने बताया कि बंगाल की खाड़ी में बना निम्न दबाव क्षेत्र लगातार मजबूत हो रहा है. यह अति निम्न दबाव क्षेत्र में तब्दील हो गया है. तूफान बनने की सारी परिस्थितियां अनुकूल हैं. अगले 24 घंटों में यह सिस्टम एक बड़े चक्रवातीय तूफान का रूप ले लेगा. इसके 26 मई को पश्चिम बंगाल और उड़ीसा तट से टकराने की संभावना है. इसके प्रभाव से पूरे राज्य में बारिश होगी. कोल्हान और संताल परगना समेत राज्य के कुछ अन्य हिस्सों में कहीं-कहीं भारी बारिश होने की चेतावनी दी गई है. राजधानी और आसपास के जिलों में भी आंधी के साथ भारी बारिश होने की संभावना है.