Ranchi: राजधानी समेत राज्य में सोमवार का मौसम अपेक्षाकृत गर्म रहने की संभावना है. आसमान पर साफ रहेगा. गर्म हवा चलने की संभावना है. इसके बावजूद तापमान 40.0 डिग्री के नीचे रहने की संभावना है. पलामू में 39.0 डिग्री अधिकतम तापमान हो सकता है. गर्म हवा चलने के कारण यहां गर्मी का अहसास हो सकता है. लेकिन राज्य के अन्य हिस्सों में अपेक्षाकृत कम गर्मी होगी. राजधानी समेत प्रदेश के कुछ हिस्सों में आंशिक बादल छा सकते हैं.
विभिन्न शहरों में सोमवार को संभावित तापमान
शहर अधिकतम न्यूनतम
डिग्री डिग्री
रांची 36.0 24.0
बोकारो 34.0 25.0
पलामू 39.0 25.0
दुमका 35.0 26.0
जमशेदपुर 37.0 28.0
देवघर 35.0 26.0
गिरिडीह 35.0 25.0
धनबाद 36.0 26.0
हजारीबाग 37.0 23.0
रामगढ़ 37.0 23.0
कोडरमा 38.0 25.0