15 जुलाई तक अभ्यर्थियों को संबंधित स्नातकोत्तर विभाग में योगदान देने का निर्देश
पहले बार-बार संचिका लौटाए जाने पर पीएचडी शोध पर पड़ रहा था प्रतिकूल प्रभाव
Hazaribagh : विनोबा भावे विश्वविद्यालय की ओर से आयोजित डीट (पीएचडी पात्रता प्रवेश परीक्षा) 2021 के परीक्षा परिणाम के अंतर्गत अलग-अलग विषय में सर्वोच्च अंक प्राप्त अभ्यर्थी की नियुक्ति इंस्पायर फेलो के रूप में कर दी गई है. निर्देश दिया गया है 15 जुलाई तक यह अभ्यर्थी अपने स्नातकोत्तर विभाग में योगदान दें. 15 जुलाई तक योगदान नहीं देने वाले अभ्यर्थी की नियुक्ति स्वत: निरस्त समझी जाएगी. पिछले नौ माह से लंबित नियुक्ति को लेकर अभ्यर्थी बार-बार विश्वविद्यालय प्रशासन से अनुरोध कर रहे थे.
इसे भी पढ़ें :गिरिडीह : मध्यप्रदेश में अमानवीय घटना के विरुद्ध माले ने फूंका केंद्र सरकार का पुतला
कुलपति ने अभ्यर्थियों की शिकायत पर लिया संज्ञान
छात्र कल्याण संकाय अध्यक्ष कार्यालय से कई बार संचिका को बढ़ाया भी गया था. परंतु बिना किसी कारण बताए हर बार संचिका को लौटा दिया जाता था. इससे टॉपर अभ्यर्थी निराश हो रहे थे. साथ ही विश्वविद्यालय में पीएचडी शोध पर भी इसका प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा था. विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. (डॉ.) अजीत कुमार सिन्हा ने अभ्यर्थियों की शिकायत पर संज्ञान लिया. कुलपति को अधिकारियों ने बताया कि प्रत्येक वर्ष स्नातकोत्तर एवं प्रत्येक डीट परीक्षा के विषय वार टॉपर को नियुक्त किया जाता रहा है तथा यह विश्वविद्यालय का रूटीन कार्य के अंतर्गत आता है.
इंस्पायर फेलो के रूप में प्रतिमाह अधिकतम ₹15,000 होंगे प्राप्त
कुलपति ने तत्काल इस लंबित मामले का निष्पादन करने का आश्वासन अभ्यर्थियों को दिया. वह नियुक्ति विनोबा भावे विश्वविद्यालय की अभिषद की वर्ष 2017 में आयोजित 137 वीं बैठक तथा विद्वत परिषद की 21वीं बैठक में पारित निर्णय के आलोक में किया गया है. अभ्यर्थियों को योगदान की तिथि से एक वर्ष के लिए विभाग में शोध कार्य एवं अकादमिक कार्यों में सहयोग देने के लिए इंस्पायर फेलो के रूप में प्रतिमाह अधिकतम ₹15,000 प्राप्त होंगे.
इसे भी पढ़ें :किरीबुरू : सरकारी उपेक्षा का दंश झेल रहे सारंडा के किसान, वर्षा आधारित घाटे की खेती करने को हैं मजबूर
किस विभाग में किनकी नियुक्ति
इतिहास में अरविंद प्रसाद अग्रवाल, राजनीति विज्ञान में श्वेता कुमारी, दर्शनशास्त्र में मोहम्मद फजल एवं विजय चौधरी, उर्दू में मोहम्मद, मनोविज्ञान में नीतू कुमारी, गणित में नवीन कुमार सिंह, भौतिकी में गौरी शंकर प्रसाद, अर्थशास्त्र में पल्लवी पांडे, भूगोल में जूही टेरेसा कुजूर, वनस्पति विज्ञान में संजय कुमार, रसायन शास्त्र में प्रदुमन कुमार तथा वाणिज्य में सबा यासमीन की नियुक्ति की गई है.
Leave a Reply