दो सप्ताह पहले हुई थी शादी
Bermo: गोमिया प्रखंड के चुट्टे गांव में रविवार रात युवक की घर में मौत हो गयी. युवक का नाम जीतन महतो है. बताया जाता है कि युवक की 8 मई को शादी हुई थी. शादी के दो सप्ताह बाद दुल्हन मायके जाने की तैयारी कर रही थी. लेकिन इसी बीच पति की मौत हो गयी. इस घटना से घर में मातम छा गया.
प्रैक्टिशनर ने की जांच
बताया जाता है कि मृतक शनिवार की शाम एक शादी समारोह में शामिल होने पेटरवार गया था. वहां से लौटने के बाद घर पर स्नान किया और सोने चला गया. कुछ घंटे बाद जब उसे जगाया गया तो नहीं उठा. शरीर में कोई हरकत नहीं देख कर स्थानीय प्रैक्टिशनर को बुलाकर जांच कराई गई. लेकिन तब तक उसकी सांसे थम चुकी थीं.
Login
0 आपके विचार...
Oldest
यह खबर आपको कैसी लगी, हमें बताएं...
0 आपके विचार...