Ranchi: बंगाल की खाड़ी में आए तूफान यास के प्रभाव से प्रदेश का मौसम मंगलवार को ठंडा रहेगा. राजधानी समेत सभी जिलों के तापमान में पांच से छह डिग्री तक की कमी आएगी. जमशेदपुर में मौसम तेजी से बदल रहा है. यहां बूंदाबांदी शुरू हो चुकी है. ठंडी हवा की रफ्तार से ठंड का अनुभव हो सकता है. यहां अधिकतम तापमान 30.0 डिग्री के करीब रहने की संभावना व्यक्त की गई है. राजधानी और आसपास के जिलों में भी आज से बादल छाएंगे और बूंदाबांदी होने की संभावना व्यक्त की गई है.
इसे भी पढ़ें- “यास” को लेकर आपदा प्रबंधन विभाग अलर्ट, तूफान से निपटने के लिए CS को दिया निर्देश
विभिन्न शहरों में मंगलवार को संभावित तापमान
शहर अधिकतम न्यूनतम
डिग्री डिग्री
रांची 30.0 23.0
बोकारो 29.0 25.0
पलामू 35.0 26.0
दुमका 30.0 26.0
जमशेदपुर 30.0 25.0
देवघर 30.0 26.0
गिरिडीह 30.0 23.0
धनबाद 31.0 26.0
हजारीबाग 33.0 24.0
रामगढ़ 31.0 22.0
कोडरमा 34.0 26.0