Kiriburu (Shailesh Singh) : किरीबुरु थाना में पदस्थापित एएसआई जयराम मिश्र की पदोन्नति एसआई में कर दी गई है. उनका स्थानान्तरण देवधर जीले में किया गया. एएसआई जयराम मिश्र को विशेष समारोह में पुलिस अधीक्षक आशुतोष शेखर ने डबल स्टार लगाकर बधाई दी और जिले से विरमित किया. जयराम मिश्र का किरीबुरु थाना में कार्य के दौरान आम जनता से बेहतर था. वह कभी विवादों में नहीं रहें. जनता के साथ उनका संबंध मधुर रहा है.
इसे भी पढ़ें :पुलिस मुठभेड़ में घायल नक्सली को रिम्स लाया गया
Leave a Reply