Chakulia (Dharish Chandra Singh) : चाकुलिया वन क्षेत्र में विगत कई माह से हाथियों के उत्पात से परेशान ग्रामीण अब ग्राम प्रधानों के नेतृत्व में आंदोलन की तैयारी में हैं. आगामी 15 जुलाई को इस मसले पर अखिल भारतीय जनाधिकार सुरक्षा कमेटी के तत्वावधान में वन विभाग कार्यालय का घेराव किया जाएगा. इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए शनिवार को डाक बंगला परिसर में कमेटी की बैठक कमेटी के अध्यक्ष वागवट टुडू की अध्यक्षता में संपन्न हुई. बैठक में विभिन्न गांवों के ग्राम प्रधान शामिल थे. बैठक में उपस्थित ग्राम प्रधानों ने हाथियों के उत्पात पर चिंता जाहिर की और कहा कि हाथियों के उत्पात से गांव में रहना मुश्किल हो गया है. जान और माल का भारी नुकसान हो रहा है. किसान खेती बाड़ी नहीं कर पा रहा है. इस स्थिति में आगामी 15 जुलाई को वन विभाग कार्यालय का घेराव कर प्रदर्शन किया जाएगा और 7 सूत्री मांग पत्र सौंपा जाएगा.
इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर : रेलवे कर्मचारी आत्महत्या मामले में आईओडब्ल्यू को बागबेड़ा पुलिस ने भेजा नोटिस
कमेटी की प्रमुख मांगें
इनकी मांगो में हाथियों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाने तथा हाथी कोरिडोर बनाने, हाथी के हमले से मृत व्यक्ति के आश्रित को चार लाख से बढ़ाकर 10 लाख रुपए मुआवजा देने और मृतक के परिवार से एक सदस्य को नौकरी देने, फसलों का नुकसान होने पर जांच कर उचित मुआवजा देने, गांव के पास हाथियों के आने से फॉरेस्ट गार्ड भेजने, गांव के युवाओं को चयनित कर हाथी भगाने के लिए प्रशिक्षित करने और अनुदान भत्ता देने, सड़क के किनारे की झाड़ियों की सफाई करने समेत अन्य मांगें शामिल हैं.
इसे भी पढ़ें : आदित्यपुर : वार्ड 32 में बह रहा है सीवरेज का मलमूत्र, लोग नारकीय जीवन जीने को मजबूर
बैठक में यह थे उपस्थित
बैठक में कमेटी के सचिव कन्हाई गोप, श्रीमंत बारीक, पंकज महतो, गिरीश चंद्र महतो, जितेंद्र नाथ मुंडा, सहदेव नायक, जगन्नाथ सोरेन, नवीन नायक, शंकर नायक, दुला हेंब्रम, जयराम मुर्मू, विनय सोरेन, युवराज मांडी, दुबराज मुर्मू, सुकलाल मुर्मू, श्याम मांडी, सुजीत जाना, संजय मुर्मु, ईश्वर टुडू,प्रधान बेसरा, जितराइ सोरेन, दुर्गा पद घोष, नितीश महतो समेत अनेक ग्राम प्रधान उपस्थित थे.
Leave a Reply