- पीड़िता के पिता ने वाट्सएप पर डीएसई को भेजा मैसेज, बीईईओ ने भी की पुष्टि
- उत्क्रमित मध्य विद्यालय बेड़ोकला बरकट्ठा का है मामला
- प्रधानाध्यापक पर घायल छात्रा को अस्पताल ले जाने से रोकने का आरोप
- डीएसई ने स्पष्टीकरण के बाद कड़ी कार्रवाई का दिया आश्वासन
Hazaribagh/Barkattha : उत्क्रमित मध्य विद्यालय बेड़ोकला बरकट्ठा में आठवीं कक्षा की छात्रा कोमल कुमारी के साथ बेरहमी से मारपीट किए जाने का मामला प्रकाश में आया है. मारपीट करने का आरोप उसी स्कूल के सहायक शिक्षक परमेश्वर साव पर लगा है. वहीं घायल छात्रा को इलाज के लिए सदर अस्पताल हजारीबाग ले जाने से रोकने का आरोप इसी स्कूल के प्रभारी प्रधानाध्यापक लक्ष्मण मिर्धा पर लगा है. इस संबंध में डीएसई संतोष गुप्ता ने प्रधानाध्यापक और सहायक शिक्षक को शोकॉज किया है. डीएसई ने बताया कि एक तो बच्चों के साथ मारपीट शिक्षा का अधिकार अधिनियम के तहत दंडनीय अपराध है और ऊपर से इलाज के लिए व्यवधान उत्पन्न करना घोर अमानवीय कृत्य है. डीएसई ने बताया कि पीड़िता कोमल कुमारी के पिता ने पूरे मामले की जानकारी उनके वाट्सएप पर देकर कार्रवाई की गुहार लगाई है. छात्रा के साथ बेरहमी से हुई मारपीट की पुष्टि बरकट्ठा के बीईईओ किशोर कुमार ने भी की है. दोनों शिक्षकों को कहा गया है कि 24 घंटे में जवाब दें, अन्यथा शिक्षा का अधिकार अधिनियम 2009 का उल्लंघन कर छात्रा के साथ मारपीट करने, स्कूल में सरकारी नियमों की अवहेलना करने और सरकारी लोक आचार नियमावली 1976 के उल्लंघन के आरोप में विभागीय कार्रवाई की जाएगी. वहीं मारपीट करने के आरोपी शिक्षक परमेश्वर साव को बर्खास्त करने की चेतावनी दी गई है. डीएसई ने छात्रा के अभिभावक से कहा है कि उन्हें हर हाल में न्याय मिलेगा और स्पष्टीकरण के बाद दोषी शिक्षकों के खिलाफ जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी.
इसे भी पढ़ें : विनोबाभावे विश्वविद्यालय के सुशांत गौरव ने यूनाइटेड किंगडम में लहराया परचम