Chakulia(Dharish Chandra Singh) : चाकुलिया नगर पंचायत के नामोपाड़ा के दर्जनों शिवभक्त रविवार की शाम को यहां के नागानल मंदिर में पूजा अर्चना कर पश्चिम बंगाल के रामेश्वर मंदिर के लिए वाहन से रवाना हुए. सोमवार को सभी शिव भक्त रामेश्वर मंदिर में जलाभिषेक करेंगे. नागानल मंदिर में पुजारी दिलीप पति ने शिव भक्तों से पूजा-अर्चना कराई. रामेश्वर मंदिर जाने वाले शिव भक्तों में विप्लव दास, मनु पंडा, मधु दास, चंडी दास, जयंत दास, जतिंदर पातर, सुभाष महतो, साधन बाग, मोचीराम नमाता, सोमनाथ दास, अजय बेरा, भवानी गोप, रमेश दास, राकेश नमाता, अशोक पंडा, योगेन महतो, तारा सरदार समेत अन्य शामिल हैं.
इसे भी पढ़ें :नोवामुंडी : किरीबुरू एसडीपीओ ने सभी थाना प्रभारियों के साथ की समीक्षा बैठक
[wpse_comments_template]