Chakulia (Dharish Chandra Singh) : चाकुलिया नगर पंचायत के पुरनापानी गांव के विवाह मंडप में सोमवार को आपूर्ति विभाग ने समारोह आयोजित कर लाभुकों के बीच सोना सोबरन धोती साड़ी और लूंगी का वितरण किया गया. समारोह में बतौर मुख्य अतिथि विधायक समीर महंती शामिल हुए और लाभुकों के बीच धोती साड़ी और लूंगी का वितरण किया. विधायक ने कहा कि सोना सोबरन योजना हेमंत सरकार की महत्वाकांक्षी योजना है.
इसे भी पढ़ें : नोवामुंडी : तीसरी सोमवारी पर गुवा के शिवालय में श्रद्धालुओं ने किया जलाभिषेक
20 रुपए में एक साड़ी व लूंगी या धोती ले सकते हैं
इस योजना के तहत सरकार गरीब परिवार के लोगों को वर्ष में दो बार 10 रुपए में धोती-साड़ी और लूंगी उपलव्ध कराया जाता है. लाभुक 20 रुपए में एक साड़ी और लूंगी या धोती ले सकते हैं. उन्होंने कहा कि हेमंत सरकार के कार्यकाल में हर वर्ग लोगों को उनका हक और अधिकार मिला है. मौके पर बीडीओ देवलाल उरांव, उप प्रमुख कविता साव, प्रभारी एमओ गौरीशंकर साव समेत प्रखंड के सभी जन वितरण दुकानदार और लाभुक उपस्थित थे.