Chaibasa( Ramendra Kumar Sinha) : मच्छर जनित रोगों से बचाव के लिए ग्रामीण क्षेत्रों में रक्त जांच के साथ-साथ ग्रामीणों को जागरूक करने के लिए दीवार लेखन का कार्य आरंभ हो गया है. दीवार लेखन के माध्यम से ग्रामीणों को मच्छर जनित रोगों व उसके बचाव के लिए जानकारी दी जा रही. हालांकि स्वास्थ्य विभाग के प्रखंडों के हेल्थ वर्कर सहिया अपने-अपने क्षेत्रों में रक्त पट जांच करने के लिए रक्त संग्रह कर रही है. सहिया जिला भीबीडी कार्यालय के माध्यम से ग्रामीणों के बीच बांटे गए मच्छरदानी का लगातार इस्तेमाल करने, आसपास के क्षेत्रों में जलजमाव नहीं होने देने तथा आसपास में झाड़ झंकार साफ करने के लिए ग्रामीणों को प्रेरित कर रही है.
इसे भी पढ़ें :आदित्यपुर : रोटरी क्लब ऑफ जमशेदपुर का मगध सम्राट अस्पताल के साथ हुआ एमओयू