Chakulia (Dharish Chandra Singh) : चाकुलिया के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में बुधवार को मानसिक दिव्यांग जांच शिविर आयोजित हुई. शिविर में डॉ महेश हेम्ब्रम और साइकोलॉजिस्ट डॉ नरेश गोराई ने शिविर में पहुंचे मानसिक रूप से दिव्यांगों की जांच की. शिविर में समाचार लिखे जाने तक 41 दिव्यांगों ने जांच के लिए आवेदन दिया था, जिनकी जांच की गई है. इस संबंध में सीएचसी प्रभारी चिकित्सक डॉ रंजीत मुर्मू ने बताया कि शिविर में जांच किए मानसिक दिव्यांगों की जांच रिपोर्ट जिला भेजा जाएगा और जिला से ही प्रमाणपत्र निर्गत किया जाएगा.
इसे भी पढ़ें : घाटशिला : वीर जवानों के अदम्य साहस, वीरता व बलिदान के दम पर लहराया तिरंगा – लखन मार्डी