NewDelhi : कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी के दामाद रॉबर्ट वाड्रा ने कहा है कि उनकी पत्नी प्रियंका गांधी बहुत अच्छी सांसद साबित होंगी.उम्मीद जताई कि पार्टी उनके लिए बेहतर योजना बनायेगी.वाड्रा ने पीटीआई-भाषा से कहा,प्रियंका को निश्चित रूप से लोकसभा में होना चाहिए. उनके पास काबिलियत है. वह बहुत अच्छी सांसद साबित होंगी और वह वहां होने की हकदार हैं. नेशनल खबरों के लिए यहां क्लिक करें
VIDEO | “Congress has joined the opposition alliance ‘INDIA’ and we will give them (NDA) a good fight in the 2024 Lok Sabha elections,” says @irobertvadra. pic.twitter.com/thhFioCPow
— Press Trust of India (@PTI_News) August 12, 2023
ईरानी ने अडाणी के साथ वाड्रा की एक तस्वीर दिखाई थी
मुझे उम्मीद है कि कांग्रेस पार्टी इसे ध्यान मे रखते हुए उनके लिए बेहतर योजना बनायेगी. रॉबर्ट वाड्रा ने संसद में उनका नाम उद्योगपति गौतम अडाणी के साथ जोड़ने के लिए केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी पर प्रहार किया. संसद में अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान, ईरानी ने अडाणी के साथ वाड्रा की एक तस्वीर दिखाई थी. कहा कि वह राजनीति से दूर रहते हैं लेकिन अगर कहीं मेरा नाम आयेगा तो मैं बोलूंगा क्योंकि अगर वे कुछ कहते हैं, तो उन्हें उसका सबूत भी देना होगा.
प्रधानमंत्री अडाणी के विमान में बैठे दिख रहे हैं
रॉबर्ट वाड्रा ने कहा, मैं उन्हें चुनौती देता हूं कि अगर वे मेरा नाम लेंगे और मेरी तस्वीर लायेंगे, तो कृपया मुझे कुछ ऐसा दिखायें जो मैंने अडाणी के साथ किया हो. अगर कोई गलत काम हुआ है तो मैं उसे देखूंगा और अगर कोई गलत काम नहीं हुआ है तो उन्हें माफी मांगनी होगी और उसे वापस लेना होगा. उन्होंने कहा, हमारे पास वो तस्वीर है जिसमें हमारे अपने प्रधानमंत्री अडाणी के विमान में बैठे दिख रहे हैं. हमें उस बारे में सवाल क्यों नहीं पूछना चाहिए और राहुल गांधी क्या पूछ रहे हैं? और इन सवालों का जवाब क्यों नहीं दिया जाता.
वे मेरे खिलाफ कुछ साबित नहीं कर पाये
मणिपुर जल रहा है और इन स्मृति ईरानी को मेरे बारे में किसी तरह की नकारात्मक बात उठानी है. मैं संसद में भी नहीं हूं. उन्होंने कहा, जब से यह सरकार सत्ता में आयी है, जब भी उन्हें घेरा जाता है तो वे हमेशा मेरे खिलाफ कुछ न कुछ लेकर आते हैं और वे वास्तविक मुद्दों से ध्यान भटकना चाहते हैं. लेकिन वे कभी भी मेरे खिलाफ कुछ साबित नहीं कर पाये. विपक्षी गठबंधन इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इन्क्लूसिव अलायंस (INDIA)पर उन्होंने कहा कि कांग्रेस इंडिया मोर्चे में शामिल हो गयी है और यह भाजपा के नेतृत्व वाले राजग को 2024 के लोकसभा चुनावों में अच्छी टक्कर देगा.
NDIA बहुत अच्छा नाम है
उन्होंने कहा, मुझे लगता है कि INDIA बहुत अच्छा नाम है. हम भारत को फिर से महान बनाने जा रहे हैं. भाजपा सरकार ने भारत को बर्बाद कर दिया है. उन्होंने पूछा कि प्रधानमंत्री मोदी ने अब तक मणिपुर का दौरा क्यों नहीं किया है और उन्होंने संसद में अपने भाषण के दौरान राज्य के बारे में अपमानजनक तरीके से बात क्यों की?
Leave a Reply