Ramgarh : जिले के कुजू ओपी क्षेत्र के दिगवार स्थित पोचरा गांव में आज रविवार को जमीन कब्जा करने के दौरान कई राउंड गोलीबारी हुई. इस गोलीबारी में जानकी यादव नाम के एक युवक की मौत हो गयी. वहीं पवन यादव समेत कई लोग गोली लगने से घायल हो गये. पुलिस ने कैंट बोर्ड के नामित सदस्य कीर्ति गौरव सहित पांच लोगों को हिरासत में लिया है. इसमें से तीन लोगों को पुलिस ने भीड़ के चंगुल से छुड़ाया है. (पढ़ें, लातेहार : राजेंद्र साहू पर हुए हमले के विरोध में बंद रहा बालूमाथ शहर)
जमीन कब्जा करने आये लोग और ग्रामीणों के बीच हुआ विवाद
घटना के संबंध में बताया जाता है कि कुजू थाना क्षेत्र के टाटा मोटर्स के समीप जमीन कब्जा के उद्देश्य से कुछ लोग जेसीबी लेकर पहुंचे थे. जिसका ग्रामीणों ने विरोध किया. देखते ही देखते बात इतनी आगे बढ़ गयी कि दोनों पक्ष एक-दूसरे पर लाठी डंडा चलाने लगे. इस दौरान कई राउंड गोलीबारी भी हुई. जिसमें स्थानीय जानकी यादव की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. जबकि पवन यादव गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसे इलाज के लिए रामगढ़ सदर अस्पताल भेजा गया है. वहीं फायरिंग की आवाज सुनकर घटनास्थल पर भारी संख्या में ग्रामीण जुट गये. ग्रामीणों ने जमीन कब्जा करने आये तीन लोगों को धर दबोचा और उसकी जमकर पिटाई की.
इसे भी पढ़ें : कोडरमा : दिव्यांग संघ ने तिरंगा यात्रा निकाली, वीर सपूतों को किया नमन
Leave a Reply