Noamundi (Sandip Kumar Prasad) : मेरी माटी, मेरा देश अभियान के तहत गुवा की मिट्टी को कलश में भर कर प्रखंड पहुंचाने का कार्य किया जा रहा है. गुवा के पूर्वी एवं पश्चिमी पंचायत के विभिन्न गांव से मिट्टी संग्रहित कर उसे कलश में भरकर नोवामुंडी प्रखंड में पहुंचाया जाएगा. इसके तहत रविवार को जेएसएलपीएस की महिलाओं व नुईया गांव स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय के प्रधानाचार्य नीमचंद महतो ने गुवासाई से मिट्टी कलश में भरकर प्रखंड कार्यालय पहुंचाने का कार्य शुरू किया.
इसे भी पढ़ें : किरीबुरू : नक्सलियों के गढ़ सारंडा में सीआरपीएफ ने निकाली तिरंगा यात्रा
दिल्ली भेजी जाएगी मिट्टी
बता दें कि विभिन्न पंचायत से आए गांव की मिट्टी को प्रखंड से जिला भेजा जाएगा और यह जिला से मुख्यालय रांची पहुंचेगा. इसके बाद मुख्यालय रांची से गांव की मिट्टी को दिल्ली भेजा जाएगा. इसी के तहत सोमवार को पंचायत प्रतिनिधियों, विभिन्न महिला समूह, जेएसएलपीएस की महिलाएं वह स्कूलों के बच्चों के द्वारा तिरंगा रैली निकाली जाएगी. इस मौके पर जेएसएलपीएस जेंडर ममता देवी, जेंडर गीता देवी, अनुराधा राव, जिप सदस्य देवकी कुमारी, पश्चिमी पंचायत मुखिया पद्मिनी लागुरी, पूर्वी पंचायत मुखिया चांदमनी लागुरी, प्रधानाचार्य नीमचंद महतो सहित समूह की महिलाएं मौजूद थी.
Leave a Reply