सिदो कान्हू की प्रतिमा पर किया माल्यार्पण, ली परेड की सलामी
Sahibganj : स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर सिदो कान्हो स्टेडियम में आयोजित होने वाले मुख्य कार्यक्रम के अंतिम पूर्वाभ्यास का 13 अगस्त को उपायुक्त राम निवास यादव ने पुलिस अधीक्षक नौशाद आलम के साथ निरीक्षण किया. इस क्रम में उपायुक्त व पुलिस अधीक्षक ने वीर शहीद सिदो कान्हू की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर परेड की सलामी ली. परेड़ के निरीक्षण के बाद उपायुक्त ने पारंपरिक तरीके से झंडातोलन भी किया. मौके पर मौजूद छात्राओं ने राष्ट्रीय गान गाया, जबकि कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय की छात्राओं ने बैंड की प्रस्तुति दी. मौके पर उपायुक्त ने स्वतंत्रता दिवस के मुख्य समारोह से संबंधित कई निर्देश दिए.
मुख्य समारोह में मंत्री आलमगीर फहराएंगे तिरंगा
ज्ञात हो कि स्वतंत्रता दिवस के मुख्य समारोह में झारखंड सरकार के ग्रामीण विकास विभाग मंत्री आलमगीर आलम ध्वजारोहण करेंगे. स्टेडियम में ध्वजारोहण पूर्वाह्न 9.15 पर किया जाएगा, जबकि समाहरणालय में पूर्वाहन 9:45 पर ध्वजारोहण होगा. वहीं उप विकास आयुक्त के कार्यालय में 9:50 बजे, जैप-9 में पूर्वाह्न 10:20 बजे, पुलिस अधीक्षक कार्यालय में 10:35 बजे व पुलिस लाइन में 10:50 बजे ध्वजारोहण किया जाएगा. परेड के पूर्वाभ्यास के निरीक्षण में उप विकास आयुक्त प्रभात कुमार बरदियार, अपर समाहर्ता विनय मिश्र, नजारत उप समाहर्ता अमर प्रसाद, जिला कल्याण पदाधिकारी प्रमोद कुमार, आदि उपस्थित थे.
यह भी पढ़ें: बोकारो : गायब किशोर का शव मिला, आरोपित को भीड़ ने किया अधमरा
Leave a Reply