Ranchi : केंद्र सरकार की स्वदेश 2.0 योजना में देश के 55 पर्यटक स्थल शामिल किए गये हैं. इनमें झारखंड से चांडिल को शामिल किया है. वहीं, स्वदेश दर्शन और तीर्थस्थल जीर्णोद्धार योजना के तहत केंद्र सरकार ने झारखंड को 69 करोड़ 24 लाख रुपये भी दिये हैं. राज्यसभा में सांसद दीपक प्रकाश के पूछे सवाल पर केंद्रीय पर्यटन मंत्री जी किशन रेड्डी ने यह जानकारी दी.
राजधानी रांची के रातू रोड में स्थित मॉल ऑफ रांची का रविवार को उद्घाटन किया गया. उद्घाटन के मौके पर मॉल में लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पुलिस को काफी मशक्कत करनी पड़ी.
संथाल परगना के दुमका और गोड्डा जिलों में पानी में डूबने से छह बच्चों की मौत हो गई. इनमें दुमका में तालाब में नहाने गए चार बच्चे डूब गए. वहीं, गोड्डा में पानी से भरे गड्ढे ने दो मासूमों की जान ले ली. घटना के बाद मृतकों के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल हो गया.
5 सितंबर को होने वाले डुमरी विधानसभा उपचुनाव को लेकर बीजेपी कार्यालय में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन की बैठक हुई. इसमें आजसू की यशोदा देवी को एनडीए का प्रत्याशी चुना गया. इसकी औपचारिक घोषणा आजसू कार्यालय में पार्टी के पार्लियामेंट्री बोर्ड के सदस्य डोमन सिंह मुंडा ने की. यशोदा देवी 17 अगस्त को उपचुनाव के लिए नामांकन करेंगी.
रिम्स में मारपीट की घटना के बाद प्रबंधन ने 20 जुलाई को एमबीबीएस और बीडीएस के छात्र-छात्राओं को हॉस्टल खाली करने का निर्देश दे दिया. दलील दी गई कि नए सिरे से हॉस्टल का आवंटन होगा और हॉस्टल के जर्जर कमरों की रिपेयरिंग होगी. इन सबके बीच प्रबंधन ने 7 अगस्त से बीडीएस छात्र-छात्राओं को हॉस्टल आवंटन की प्रक्रिया शुरू कर दी है. छात्राओं में इस बात को लेकर नाराजगी है कि प्रबंधन ने हॉस्टल रिपेयरिंग की बात कही थी, लेकिन हॉस्टल के कमरों की रिपेयरिंग नहीं की गयी है. हॉस्टल के कमरे रहने लायक नहीं हैं.
Leave a Reply