Shimla : हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश और लैंडस्लाइड से फिर तबाही का मंजर है. यहां सोलन जिले के कंडाघाट उपमंडल की ममलीग उप-तहसील के जदों गांव में बादल फटने एक ही परिवार के सात लोगों की मौत हो गयी है. अभी तक चार शवों को निकाला गया है. अन्य तीन की तलाश जारी है. वहीं परिवार के दो सदस्यों रितु राम और कमलेश का रेस्क्यू कर लिया गया है. फ्लैश फ्लड की वजह से दो घर और एक गौशाला भी बह गया है. इतना ही नहीं कई लोगों के घरों में मलबा भर गया है. बादल फटने की वजह से आया फ्लैश फ्लड अपने साथ कई गाड़ियां बहा कर ले गया. बादल फटने के कारण दोनों तरफ से सड़के टूट गयी है. जिसकी वजह से रेस्क्यू टीम को घटनास्थल पर पहुंचने के लिए कड़ी मशक्कत करनी पड़ी. रेस्क्यू टीम पैदल घटनास्थल पर पहुंची. (पढ़ें, लैंड स्कैम : ईडी के सामने पेश नहीं होंगे सीएम हेमंत सोरेन, एक सप्ताह का मांगा समय)
Himachal Pradesh | A cloud burst reported at Jadon village of Kandaghat sub division in Solan. Two houses and one cowshed washed away. Details awaited.
(Photos : District Disaster Management Authority, Solan) pic.twitter.com/lz4l4khsRS
— ANI (@ANI) August 14, 2023
हिमाचल प्रदेश में बारिश को लेकर रेड अलर्ट जारी
इधर मौसम विभाग ने आज भी हिमाचल प्रदेश में बारिश को लेकर रेड अलर्ट जारी किया है. जिसे देखते हुए सभी स्कूल-कॉलेज बंद कर दिये गये हैं. शिमला में भी भारी बारिश की वजह से जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है. तेज हवाओं और बारिश की वजह से पेड़ गिरने गाड़ियों दब गयी हैं. ऐसे में सीएम सुक्खू ने आज सभी शिक्षण संस्थानों को बंद रखने का फैसला किया है. भारी बारिश के चलते हिमाचल का मंडी जिला भी त्राहिमाम है. पूरा शहर पानी से भर गया है. सड़क पर भी कई फीट पानी भर गया है. वहीं सोलन जिले के परवाणू के पास चक्की मोड पर लैंडस्लाइड के चलते चंडीगढ़ कालका शिमला हाईवे को बंद किया गया है.
Uttarakhand | Due to continuous heavy rainfall in Chamoli district, many vehicles have been buried under the debris coming from the mountain in Mayapur on the Badrinath highway.
DM Chamoli Himanshu Khurana tells ANI, “Vehicles have been buried under the debris but no casualties… pic.twitter.com/7RGWv0ks0P
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) August 14, 2023
इसे भी पढ़ें : धनबाद : जोड़ापोखर में कोयला चोर गिरोहों में वर्चस्व की लड़ाई, गोली मारकर एक की हत्या
बारिश के कारण देहरादून में आज स्कूल-कॉलेज बंद
उत्तराखंड का भी कुछ ऐसा ही हाल है. लगातार हो रही बारिश के कारण देहरादून में आज स्कूल-कॉलेज बंद रखने का फैसला लिया गया है. यहां भी 6 जिलों में भारी बारिश को लेकर रेड अलर्ट जारी किया गया है. इसमें देहरादून, पौड़ी, चंपावत, टिहरी, नैनीताल और ऊधमसिंघनगर शामिल है. जबकि हरिद्वार समेत कुछ जिलों में येलो अलर्ट जारी किया है. हरिद्वार, ऊधमसिंह नगर, बागेश्वर और पिथौरागढ़ में भी कहीं-कहीं भारी बारिश की आशंका जतायी गयी है. मौसम विभाग ने 15 अगस्त तक उत्तराखंड में भारी बारिश की चेतावनी दी है. ऐसे में पुलिस प्रशासन और एसडीआरएफ अलर्ट मोड में हैं. वहीं नदी और नालों के किनारे रहने वाले परिवारों को सुरक्षित स्थानों पर जाने की अपील की गयी है.
#WATCH | Uttarakhand | Heavy damage caused by late night heavy rainfall in Mayapur of Nagar Panchayat Pipalkoti of Chamoli.
Chamoli District Magistrate Himanshu Khurana tells ANI, “Due to heavy debris coming from the mountain in Pipalkoti, many vehicles were buried under the… pic.twitter.com/v7iALY3W2B
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) August 14, 2023
इसे भी पढ़ें : बौद्धकालीन है बुढ़वा महादेव में स्थापित शिवलिंग, जानिये क्या है मान्यता
Leave a Reply