बंद का रहा मिला जुला असर
Chandwa : भाजपा नेता राजेंद्र साहू की हत्या के खिलाफ भाजपा कार्यकर्ताओं ने सोमवार को चंदवा मुख्य बाजार को बंद करवा दिया. बता दें कि 12 अगस्त को भाजपा नेता राजेंद्र साहू को अपराधियों ने बालूमाथ स्थित झरीवा तालाब के पास गोली मार दी थी. आनन-फानन में ग्रामीणों ने उन्हें सरकारी अस्पताल पहुंचाया. उनकी गंभीर स्थित को देखते हुए रांची रेफर कर दिया गया. रांची स्थित मेडिका में राजेंद्र साहू का इलाज चल रहा था जहां उनकी मौत हो गई. सोमवार अहले सुबह तीन बजे उन्होंने अंतिम सांस ली. मौत की खबर क्षेत्र में फैलते ही भाजपा कार्यकर्ताओं में आक्रोश फैल गया और वे सड़क पर उतर आये. बाजार को बंद करवा दिया. बंद का मिला जुला असर देखा गया.
इसे भी पढ़ें :बिहारः बिजली कटौती के विरोध में नवादा में बवाल
Leave a Reply