Koderma : ग्रिजली कॉलेज ऑफ़ एजुकेशन की ओर से हर घर तिरंगा अभियान का आयोजन किया गया. ये राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के तत्वाधान में हुआ. इस अभियान में ग्रिजली कॉलेज ऑफ़ एजुकेशन, ग्रिजली विद्यालय और ग्रिजली पब्लिक स्कूल के विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया. हर घर तिरंगा अभियान शहर के महाराणा प्रताप चौक से प्रारंभ हुआ जबकि झंडा चौक पर इसका समापन हुआ. ग्रिजली कॉलेज ऑफ एजुकेशन के सचिव अविनाश सेठ ने इसकी शुरूआत तिरंगा दिखाकर किया. अभियान के दौरान महाविद्यालय की निदेशिका शुभा कपसीमे, उपनिदेशिका डॉ संजीता कुमारी ने दुकानों में राष्ट्रीय ध्वज का वितरण किया.
इसे भी पढ़ें :धनबाद: एसीबी ने टुंडी के अवर निरीक्षक को रिश्वत लेते किया गिरफ्तार
अनेकता में एकता का दिया गया संदेश
ग्रिजली कॉलेज ऑफ एजुकेशन के प्रशिक्षुओं ने अनेकता में एकता का संदेश देने के लिए मनोरम झांकी प्रस्तुत की. इसकी शहरवासियों ने भूरी भूरी प्रशंसा की. साथ ही छात्रों द्वारा बैंड का अद्भुत प्रदर्शन किया गया. रानी लक्ष्मीबाई, चाचा नेहरू और भारत माता की झांकी का प्रदर्शन किया गया. पूरा शहर भारत माता की जय, वंदे मातरम की जयघोष से गूंज उठा. बच्चों के बीच कई प्रतिष्ठानों ने पानी, चॉकलेट, जूस, कोल्ड ड्रिंक, बिस्कुट और मिठाई बांटे.
इसे भी पढ़ें :गोड्डा : रिश्तेदार घर रहकर पढ़ाई कर रही किशोरी ने की आत्महत्या
गुब्बारे उड़ाकर कार्यक्रम का समापन
कार्यक्रम का समापन महाविद्यालय के निदेशक मनीष कपसीमे ने झंडा चौक पर गुब्बारे उड़ा कर किया. हर-घर तिरंगा अभियान में ग्रिजली कॉलेज ऑफ़ एजुकेशन के मनीष कुमार पासवान, संजीत कुमार सिंह, खुशबू सिन्हा, सुचित कुमार, रोहित कुमार, ग्रिजली पब्लिक स्कूल के शकींदर कुमार, रश्मि सुध, सोनी गुप्ता, श्री काशीनाथ तथा ग्रिजली विद्यालय के अभिजीत आनंद उपस्थित थे. पूरा कार्यक्रम राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई कार्यक्रम पदाधिकारी सौरभ शर्मा की देखरेख में संपन्न हुआ.
Leave a Reply